Wednesday, 17 October 2018

दुमका 17 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 901

जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पूजा के दौरान की गयी व्यवस्थाओं का रूट चार्ट लगया गया है। दरअसल दुर्गा पूजा के दौरान स्थानीय लोगों को पूजा पंडाल तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, सूचना जनसम्पर्क, दुमका द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर रुट मैप के होर्डिंग भी लगाये गए हैं। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने बताया कि कुल 10 महत्वपूर्ण स्थल यथा डीसी चैक, सिंधी चैक, पोखरा चैक, गांधी मैदान चैक, शिव पहाड़ चैक, टाटा शोरूम चैक, यज्ञ मैदान, विवेकानंद चैक, रसिकपुर चैक तथा नगरपालिका चैक में रुट मैप के होर्डिंग लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूजा पंडाल तक पहुँचने वाले लोगों को परेशानी नही होगी । साथ ही चार पहिया तथा दो पहिया वाहन से मेला आने वाले लोगों को भी पार्किंग स्थल तथा अन्य बातों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कई अस्थायी बैरिकेडिंग तथा पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया जिसकी जानकारी लोगों को होर्डिंग के माध्यम से मिलेगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाये की गयी हैं ।

No comments:

Post a Comment