Tuesday, 30 October 2018

दुमका 30 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 983
रानेश्वर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति  के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शौचालय निर्माण तथा यूसी कलेक्शन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई साथ ही शौचालय निर्माण को तेजी से करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि जितने भी स्लिप बैक शौचालय हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जितने भी लाभुकों का शौचालय निर्माण किया जा रहा है, निर्माण कार्य मे तेजी लाने को कहा गया। शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि कई बार लोग सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बचाने की मंशा से शौचालय अपने अनुरूप बनाते हैं और कुछ दिनों बाद वह शौचालय बेकार पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार के मानकों के अनुसार ही शौचालय निर्माण किया जाए। उन्होंने यूसी कलेक्शन में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2018 को स्लिप बैक के तहत-39 एसबीएम के तहत-43 कुल 82 यूनिट का यूसी प्राप्त हुआ है।


No comments:

Post a Comment