Tuesday, 23 October 2018

दुमका 23 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 925

प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना आयुष्मान भारत की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड की धरती से की गई थी। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को 5 लाख रू0 तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। चयनित लाभुक किसी भी सूचीबद्ध सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पताल में अपना तथा अपने परिवार का 5 लाख रु0 तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। अस्पताल में दाखिल होने के बाद लाभुक को एक भी रुपया नहीं चुकाने पड़ेंगे। पूरा खर्च इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
दुमका जिला में अबतक 380 चयनित लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड जारी किया जा चुका है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस योजना के तहत सदर अस्पताल दुमका में 38 मरीज भर्ती हुए। जिनमें 27 मरीज का इलाज हो चुका है तथा वर्तमान में सदर अस्पताल दुमका में 11 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है।


No comments:

Post a Comment