Thursday, 1 July 2021

दिनांक- 01 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0761

 दिनांक- 01 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0761


उपायुक्त ने दी डॉक्टर्स दिवस की बधाई...


हमारे डॉक्टर्स रहे,हर परिस्थिति में सुपरहीरो...राजेश्वरी बी


विश्वास, स्नेह और प्यार कार्य में ऊर्जा भर देती है...डॉ रमेश


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि आज यानी 1 जुलाई को पूरे देशभर में डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है। डॉक्टर दिवस जीवन की सेवा में डॉक्टरों की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन उनके कार्यों और दायित्वों को पहचानने के लिए मनाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के बीच भी हमारे डॉक्टर सप्‍ताह के सात दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना दुमका जिला के डॉक्टरों ने जिस भावना और समर्पण से काम किया आज उन्हें सलाम करने का समय है। मात्र महामारी के दौरान ही नहीं डॉक्टर हर आपदा में एक सुपरहीरो की तरह सामने आए हैं और समाज की बेहतरी के लिए अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा से अंजाम दिया है। 


प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त...

================================================

प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश ने भी सभी चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिले के सभी डॉक्टरों के तरफ से प्रशासनिक,गैर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। आप सभी का  चिकित्सक के प्रति विश्वास,स्नेह,और प्यार ही चिकित्सको में ऊर्जा भर देती हैं । हम चिकित्सक अपने कर्तव्य पथ पर अग्रतर हो जाते है। चिकित्सक संकल्प- कुछ  भी हो ,हम किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्य पथ से बिचलित नहीं होंगे ।" मनुष्य के जीवन की रक्षा करना पहला एवं आखरी कर्तव्य है चिकित्सक का" ना भूलेंगे ।

कोरोना महामारी मे मीठी-तीखी अनुभव मिले परंतु दुमका ज़िले के सभी चिकित्सक और कर्मिगण अपने कार्य के प्रति सवेदंशील रहे और है भी ।जिस करण दुमका जिला और जिले के तुलना में नियंत्रित है। कोरोना महामारी के काल में,चिकित्सक दिवस के अवसर पर विशेष  रुप से हम अपने उपायुक्त राजेश्वरी बी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। जिन्होंने निडरता से जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को अपने कन्धे पर लेकर,प्रखंड स्तर तक प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जोड़कर स्वास्थ्य लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं। अस्पताल जाने से भी नहीं डरती। चिकित्सक और चिकित्साकर्मी ये देख और जुनून के साथ काम कर रहे हैं। आप सभी को पुनः डॉक्टर दिवस की बधाई।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment