दिनांक- 03 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-771
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया टीकाकरण शिविर का निरीक्षण...
टीकाकरण शिविर में महिलाओं में दिखा अधिक उत्साह...
उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार सदर बीडीओं राजेश कुमार सिन्हा द्वारा
प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत लखीकुण्डी पंचायत में मध्य विद्यालय, चौरकाटा, आसनसोल पंचायत में उ0म0वि0 धधकिया, बेहराबॉक पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र कुरूवा, केषियाबहाल पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र जामदली, एवं आंगनबाड़ी केन्द्र केशियाबहाल, लखीकुण्डी पंचायत में म0वि0 लखीकुण्डी, पुराना दुमका पंचायत में प्रा0वि0 केवटपाड़ा एवं बन्दरजोरी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र मोरटंगा में टीकाकरण शिविर लगाया गया। पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वंय सहायता समूह आदि द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया गया। सदर प्रखण्ड में आज कुल मिलाकर 1177 व्यक्तियों के द्वारा टीका लिया गया जिसमें से 45 वर्ष से अधिक 503 व्यक्ति और 18 वर्ष से अधिक 524 व्यक्ति शामिल है।
बन्दरजोरी पंचायत का हरणाकुण्डी और लखीकुण्डी पंचायत के चौरकाटा का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इन दोनों केन्द्रों पर काफी संख्या में महिलाऐं टीका लेने के लिए उपस्थित थी और सभी में टीका लेने के प्रति काफी उत्साह था।
कल दिनांक 04.07.2021 को कोविड-19 टीकाकरण हेतु राजबॉध पंचायत में पंचायत भवन राजबॉध, केशियाबहाल पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र बगलाजोरी एवं ग्राम-रहमतगंज, लखीकुण्डी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र लखीकुण्डी-2, बन्दरजोरी पंचायत में पंचायत भवन बन्दरजोरी, पुराना दुमका पंचायत में मदरसा नूरिया कदरिया, बेहराबॉक पंचायत में पंचायत भवन बेहराबॉक एवं आसनसोल पंचायत में मध्य विद्यालय, आसनसोल में टीकाकरण हेतु शिविर लगाया जायेगा।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment