Monday, 5 July 2021

दिनांक- 04 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-774

 दिनांक- 04 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-774


बीडीओं और थाना प्रभारी ने किया फिश मार्केट का औचक निरीक्षण


लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो से वसूला गया जुर्माना...


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा और टाउन थाना प्रभारी द्वारा टीन बाजार स्थित फिश मार्केट में जाँच किया गया। जहॉ कई दुकानदार बिना मास्क के ग्राहकों को मछली बेच रहे थे और काफी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे। ग्राहकों द्वारा माफी मांगने पर चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया और फिश मार्केट के 08 दुकानदारों से कुल 25000 (पचीस हजार) रूपया जुर्माना वसूल करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दुमका बस स्टेण्ड के नजदीक इंडियन बिरयानी नामक दुकान खुला पाये जाने पर 2500.00 (दो हजार पांच सौ) रूपया और एक मिठाई दुकान खुला पाये जाने पर 1000.00 (एक हजार) रूपया जुर्माना वसूल किया गया। 

इसके अतिरिक्त आज शहर के विभिन्न स्थानों टावर चौक, दुधानी, लखीकुण्डी चौक तथा शिव पहाड़ चौक, दुमका में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 150 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 28 व्यक्तियों से 3100.00 (तीन हजार एक सौ) रूपया जुर्माना वसूल करते हुए चेतावनी दिया गया कि पुनः बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

इस प्रकार दुमका सदर प्रखण्ड अन्तर्गत लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में कुल 31600.00 (एकतीस हजार छः सौ) रूपया जुर्माना वसूल किया गया। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment