दिनांक- 05 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-778
राज्य स्तरीय आवासीय तीरंदाजी केंद्र दुमका के परिसर में जिला तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम रोड टू टोक्यो में उपायुक्त राजेश्वरी ने तीरंदाज खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन मनोबल बढ़ाया।
आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दुमका तीरंदाजी संघ द्वारा उपायुक्त राजेश्वरी बी का स्वागत किया गया। एक एक कर सभी नेशनल पदक विजेता और स्टेट पदक विजेताओं ने अपना परिचय उपायुक्त के समक्ष दिया। उपायुक्त ने आयोजित ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सबसे पहले जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना दी। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सीख दी एवं धैर्य एवं अनुंशासन के साथ खेल के प्रति समर्पित होते हुए मंजिल की ओर बढ़ने की बात कही। उन्होने कहा ओलंपिक में झारखंड के खिलाड़ी पदक लेकर जरुर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने पौधा लगाकर सभी से पर्यावरण की रक्षा करने हेतु अपील की और खिलाड़ियों को जिला प्रशासन की ओर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु बात कही। इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के सदस्य उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment