Wednesday, 7 July 2021

दिनांक- 06 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-784

 दिनांक- 06 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-784


उपायुक्त के निदेश पर एमडीएम में बीडीओं ने किया जांच...


बीडीओं ने की गोदाम प्रभारी को निलबिंत करने की अनुशंसा...


उपायुक्त के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी के संबंध में जाँच किया गया। एक शिकायत भी प्राप्त हुई थी। जिसमें दुमका प्रखण्ड का निलंबित डीएससी मनोज कुमार गुप्ता और एमडीएम गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी, जनसेवक, प्रखण्ड कार्यालय, दुमका की मिलीभगत से एमडीएम का चावल भारी मात्रा में कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा एमडीएम गोदाम की भौतिक जाँच के साथ गोदाम का भंडार पंजी और वितरण पंजी का जाँच किया गया। जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि एमडीएम गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी द्वारा भंडार पंजी और वितरण पंजी का संधारण सही तरीके नहीं किया जा रहा है। दोनों पंजी में अंकित चावल की मात्रा में काफी अन्तर है। वर्ष 2018 से 2021 अभी तक कुल 17176.66 क्विंटल चावल डक्ड गोदाम को आपूर्ति किया गया है। एमडीएम गोदाम प्रभारी द्वारा कुल 17183.46 क्विंटल चावल का वितरण किया गया है। जबकि प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका के प्रतिवेदन के अनुसार वर्ष 2018 से वर्ष 2021 अभी तक 14553.00 क्विंटल चावल का ही वितरण विद्यालयों को किया गया है। इस प्रकार गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी द्वारा चावल वितरण में कुल 2630.46 क्विंटल चावल का अनियमितता किया गया है। 

इस प्रकार कुल 2630.46 क्विंटल चावल के वितरण में अनियमितता पाये जाने पर  गोदाम के वितरण पंजी और प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, दुमका के कार्यालय में संधारित चावल वितरण पंजी का मिलान किया गया। जिसमें स्पष्ट रूप से अन्तर पाया गया।  गोदाम प्रभारी के वितरण पंजी में दिनांक 12.10.2019 को 19 क्विंटल चावल का वितरण दिखाया गया है जबकि विद्यालयों के मांग के आधार पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार कार्यालय द्वारा 09 क्विंटल चावल का वितरण दिखाया गया है। इसी प्रकार एमडीएम गोदाम प्रभारी के वितरण पंजी में दिनांक  28.08.2019 को हिन्दी म0 वि0 दुधानी को 16 क्विंटल चावल का वितरण दिखाया गया है जबकि विद्यालयों के मांग के आधार पर प्रखण्ड शिक्षा प्रसार कार्यालय द्वारा 06 क्विंटल चावल का वितरण दिखाया गया है। अन्य विद्यालय जैसे-म0वि0 मकरो, म0वि0 रसिकपुर, रा0म0वि0 रानीबहाल आदि का भी मिलान किया गया जिसमें अन्तर पाया गया है। 

शिकायतकर्ता द्वारा चावल के कालाबाजारी में मनोज कुमार गुप्ता नामक बिचौलिया का जिक्र किया गया है। इस संबंध में भी जाँच किया गया तो यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि डक्ड गोदाम से विद्यालयों तक चावल पहॅूचाने का कार्य जिस वाहन से किया गया है, वह मनोज कुमार गुप्ता के नाम से निबंधित है। कई विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि गोदाम से चावल का वितरण मनोज कुमार गुप्ता  द्वारा ही पूर्व में किया जाता रहा है। विदित हो कि जिला आपूर्ति शाखा, दुमका द्वारा परिवहन अभिकर्त्ता के कार्य से निलंबित किया गया है। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जाँच प्रतिवेदन के आधार पर एमडीएम गोदाम प्रभारी रामजीवन तुरी, जनसेवक-सह- प्रभारी एमडीएम गोदाम, दुमका प्रखण्ड को निलंबित करने का अनुशंसा किया गया है। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment