दिनांक- 29 जून 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-750
फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले मुन्ना मोहली हुए थाने के हवाले...
उपायुक्त के निदेश पर जांच टीम ने की पूछताछ...
फर्जी राशन कार्ड बनाने के संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी को सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद उपायुक्त के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका संजय कुमार और मुफसिल थाना, पुलिस बल के सहयोग से मुन्ना मोहली, पिता- गोकुल मोहली, ग्राम- आन्दीपुर, पंचायत- रामपुर को पकड़ा गया।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुन्ना मोहली द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाया जा रहा है और उसके बदले में पैसा भी लिया जा रहा है।
मुन्ना मोहली से पुछताछ के क्रम में बताया कि अंजु देवी नाम के कार्डधारी का ग्रीन कार्ड उसके द्वारा बनाया गया है और उसके बदले में 550.00 (पांच सौ पचास) रूपया लिया गया है। उसके द्वारा बताया गया कि घर में ही एक दुकान चलाता है जहाॅ आधार कार्ड, पैसा निकालने तथा राशन कार्ड आदि बनाने से संबंधित कार्य करता है उसके घर में स्थित दुकान का निरीक्षण किया गया। लेपटाॅप और उसका मोबाईल जब्त किया गया है। वहाॅ उपस्थित जीवन झरना स्वंय सहायता समूह पंजनबोना, रामपुर द्वारा बताया गया कि मुन्ना मोहली द्वारा लाल कार्ड भी बनाया गया है। एक और एसएचजी वत्ती स्वंय सहायता समूह द्वारा बताया गया कि मुन्ना मोहली द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनाया गया है।
विदित हो कि झारखण्ड सरकार के नियमानुसार उपायुक्त, दुमका के निदेश पर ग्रीन राशन कार्ड मुफ्त में लाभुकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। परन्तु मुन्ना मोहली द्वारा गरीब लाभुकों से पैसा लेकर डुप्लीकेट फर्जी राशन कार्ड बनाया जा रहा है जिस पर झारखण्ड सरकार का लोगो फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, कार्ड पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है तथा निर्गत की तिथि भी अंकित नहीं है। मुन्ना मोहली, पिता- गोकुल मोहली को फर्जी ग्रीन कार्ड और उसका लेपटाॅप, मोबाईल के साथ मुफसिल थाना के हवाले कर दिया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment