Tuesday, 31 May 2016

दुमका, दिनांक 31 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 265 
पीसीआर वैन से होगी दुमका नगर की चौकसी...
- देव बिहारी शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दुमका

दुमका को अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए अब पीसीआर वैन की सहायता से भी नगर में अपराधों पर चौकसी की जाएगी। डीआईजी संताल परगना देव बिहारी शर्मा ने यह बात स्थानीय अम्बेदकर चौक से चार पीसीआर वैन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि यह वैन जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के जिम्मे होगा जिसमें जीपीआरएस सिस्टम लगे होंगे। पुलिस नियंत्रण कक्ष में जैसे ही कहीं से किसी वारदात की सूचना मिलेगी जिला नियंत्रण कक्ष से कम्प्यूटर के माध्यम से इस बात की जानकारी ले ली जाएगी कि संबंधित वारदात के इलाके से सबसे नजदीक पीसीआर वैन कौन सा है। तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष से निर्देष मिलते ही वैन में मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षी मौका ए वारदात पर पहुँच कर अपने स्तर से आवष्यक कार्रवाई कर सकेंगे। डीआईजी ने बतलाया कि जबतक नियमित थाने से पुलिस बल मौका ए वारदात पर आते हैं तबतक औपचारिकता निभाने में काफी विलम्ब हो जाता है। इस सुविधा के हो जाने से निष्चित रूप से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना पाने में सहुलियत होगा। इस अवसर पर डीआईजी देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर एवं उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




दुमका, दिनांक 31 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 264 
तम्बाकू से मुक्ति दिलाने के लिए सत्याग्रह पर बैठी दुमका...

सूचना भवन में आज मंगलवार को संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति कमर अहसन, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति सत्यनारायण मुण्डा, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी षिवनारायण साह एवं अन्य आलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, डी0एस0डबल्यू0 प्रो0 बी.के.झा., एन.एस.एस. कोडिनेटर डॉ0 अजय शुक्ल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज घोष, मो0 शरीफ एवं षियाराम घिड़िया, पूर्व प्रति उपकुलपति डॉ प्रमोदिनी हाँसदा, प्रो0 चतुर्भुज नारायण मिश्र, अंजनी शरण, मनोज कुमार अम्बष्ट, अमरेन्द्र यादव, श्यामल किषोर सिंह, राधेष्याम वर्मा, सुमिता सिंह, रिंकू मोदो, किरण तिवारी, मेरीनीला मरांडी, विजय कुमार सोनी, मृणाल कुमार मिश्रा, कमलाकान्त सिन्हा, बामा प्रसाद यादव, विद्यापति झा, नेषनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, माध्यमिक षिक्षक संघ के प्रमंडलीय अघ्यक्ष दिलीप कुमार झा, वरीय षिक्षक अनन्त लाल खिरहर, षिक्षक मदन कुमार, एहतेषामुल हक, नवल किषोर झा, नेषनल यूथ एवार्डी अंकित कुमार पाण्डेय, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर्स एण्ड वोलेन्टियर्स, डॉ0 शंकर पंजियारा, प्रो0 प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी, डॉ0 रामचन्द्र राय शांतिनिकेतन, आलोक कुमार मल्लिक एवं आर एन सहाय देवघर से सत्येन्द्र सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी एवं मीडिया के तमाम बंधुओं ने विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया कि तम्बाकू या इसके किसी भी उत्पाद का किसी भी रूप में कभी भी सेवन नहीं करेंगे। साथ ही अन्य लोगों सहित देष के युवा पीढ़ी को इसका इस्तेमाल करने से हर हाल में बचायेंगे। ताकि वह एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में विकसित होकर न सिर्फ राष्ट्र अपितु सम्पूर्ण विष्व के विकास एवं कल्याण में अपनी भागीदारी निभा सके। संताल पगरना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने सबों को तम्बाकू मुक्ति से संबंधित संकल्प दिलाया। तथा सम्पूर्ण दुमकावासियों से तम्बाकू या इसके किसी उत्पाद का किसी भी रूप में उपयोग न करने की अपील की। इससे पूर्व उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने तम्बाकू एवं उसके भयावह दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाज सेवी अंजनी शरण ने अपने काव्य के माध्यम से तम्बाकू या उसके उत्पादों का उपयोग न करने की बात कही।




Monday, 30 May 2016

दुमका, दिनांक 30 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 263 
विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर सत्याग्रह करेगा दुमका...
- अजय नाथ झा, उपनिदेषक जनसम्पर्क 

तम्बाकू जानलेवा है। इसके सेवन से प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है। यह कैंसर जैसी घातक रोगों को दावत देती है। इसमें कई जहरीले पदार्थ पाये जाते हैं। दुमका को तम्बाकू के किसी भी प्रकार के सेवन से मुक्ति दिलाने के लिए 31 मई विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर  अपराह्न 4 बजे सूचना भवन, दुमका परिसर में संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के वी0सी0 कमर अहसन, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर, क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्युतानन्द ठाकुर, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, एवं अन्य आलाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी सत्याग्रह पर बैठेंगे। सत्याग्रह में दुमका जिला के चेम्बर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न षिक्षक संघ एवं अन्य कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल होंगे।  इस अवसर पर सभी दुमकावासी धूम्रपान न करने तथा किसी भी रूप में तम्बाकू का इस्तेमाल न करने का संकल्प लेंगे। यह बात उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सत्याग्रह आयोजन की तैयारियों के बाबत अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक समीक्षात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने सभी नगर वासियों से इस सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक समिति बनाई गई जिसमें अंजनी शरण, उमाषंकर चौबे, मदन कुमार एवं मनोज घोष सह संयोजक बनाये गये हैं। बैठक में चन्द्रषेखर मांझी, गणेष हाँसदा, विजय कुमार, सौरभ कुमार मालवीया, मुकेष कुमार यादव, विनोद मांझी, कमल किषोर पंजियारा आदि उपस्थित थे।  


Sunday, 29 May 2016

दुमका, दिनांक 29 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 262 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एक इतिहास रच दिया है। वैसे समय में जब पूरे देश में न्यायालयों में लंबित वादों को कम करने की कवायद हो रही है। वैसे में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एक मिसाल कायम करते हुए एक नयी राह सबके सामने रखने का प्रयास किया है। 

दुमका के उपायुक्त के न्यायालय में आज की तारीख में एक भी वाद लंबित नहीं है। 17 फरवरी 2015 को जब उपायुक्त लंबित वादों की संख्या 513 थी। इस तरह पिछले एक वर्ष में लंबित वाद बढ़ कर 628 हो गये थे। पर आज की तारीख में लंबित वाद शून्य हो गया है।
उपायुक्त के राजस्व न्यायालय में रेवन्यू मिसलेनियस अपील, रेवेन्यू मिसलेनियस पेटीसन, सर्टिफिकेट अपील, हाउस रेंट अपील, सिविल अपील, के 513 मामले 17 फरवरी 2015 तक लंबित थे। 44 नये मामले और आये। पुनर्विचार हेतु भेजे गये वाद सहित 574 मामले निष्पादित किये गये और प्रषासनिक अधिहरण एवं पी0डी0 आदि के 54 मामले निष्पादित किये गये कुल 628 मामले निष्पादित किये गये।
लंबित वादों में सन् 1982-83 से ही कुछ मामले लंबित थे। अगर वर्षवार ब्यौरा देखा जाय तो 1982-83 के 01, 1983-84 के 02, 1985-86 के 01, 1986-87 के 02, 1987-88 के 06, 1994-95 के 04 आदि महत्वपूर्ण आंकड़े हैं। इन मामलों में तारीख पर तारीख पड़ती रही। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लंबित वादों के निष्पादन हेतु उन्होंने अंगीकरण हेतु आये मामले के एक ही सुनवाई में समय देकर सुनवाई की तथा तत्क्षण अंगीकृत कर लिया तथा सुनवाई हेतु जल्द से जल्द तारीख दी गयी। 
उपायुक्त ने कहा कि सप्ताह में न्यायालय की दो तिथि तय की गयी ताकि अधिक से अधिक मामलों की सुनवायी हो सके। साथ ही, सुनवाई के लिए निर्धारित वाद की हर हाल में सुनवाई उस तिथि को पूरी की गई। यदि कोई पक्ष तैयारी के साथ नहीं आने की दलील देता तो उनसे ‘‘नोट्स ऑफ रिट्न आरग्यूमेंट्स’’ ले लिया करते। 
उपायुक्त ने बताया कि वे स्वयं सुनवाई के लिए निर्धारित सभी वादों के इतिहास और पूरे मामले का अध्ययन कर न्यायालय में उपस्थित रहते तथा तय तारीख को सुनवाई पूरी कर ली जाती थी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कई मामलों में वादी या प्रतिवादी तय तारीख को अनुपस्थित रहते थे - वैसे मामलों में अंतिम चेतावनी दी गयी कि यदि तय तारीख को उपस्थित नहीं होते हैं तो अभिरूचि के अभाव में वाद समाप्त कर दिया जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि मुवक्किलों को महीने में सिर्फ दो तारीख ही दी गयी एक अंगीकरण की तथा दूसरी सुनवायी की जिससे उनहें लगातार हाजिरी देने बार-बार न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 
उपायुक्त ने कहा कि निचले न्यायालयों से अभिलेख आने में विलम्ब भी लंबित होने का कारण हुआ करता था। उपायुक्त ने कहा कि अभिलेख मांगने की एक सुदृढ़ प्रक्रिया की गई कि जिससे निष्पादन में तेजी आई। 
इस तरह उपायुक्त दुमका के राजस्व न्यायालय के सभी वाद समाप्त हो गये हैं। वर्तमान में न्यायालय में कोई भी पुराना वाद अब लंबित नहीं है और ना ही किसी नये मामले को किसी ने दायर किया है। 

उपायुक्त के पेसकार संजय मंडल ने कहा कि बस इसकी कल्पना ही की जा सकती थी। पर यह सच हो गया है। पिछले दिनों मीडिया द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में एक विद्वान अधिवक्ता ने कहा कि उपायुक्त कोई अगली तारीख नहीं देते हैं, इसलिए परिचर्चा से जाने की इजाजत मांगी। 
एक वादी प्रबेल मांझी ने बताया कि तारीख पर तारीख से केवल उम्मीदें ही नहीं टूटतीं भरोसा भी उठ जाता है। 1987-88 से दौड़ रहा था पर, अब न्याय हो गया है।

दुमका, दिनांक 28 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 261 
गाँधी मैदान में खेले गये ज्-10 मैच में डी सी एकादष ने अंतिम ओवर में जीत का रन बनाकर 6 विकेट से वी सी एकादष को रौंद दिया। इससे पूर्व डी सी ऐलेवन के कप्तान राहुल कुमार सिन्हा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 55 रन बनाये। डी सी एकादष ने 10 वें ओवर में जीत के लिए आवष्यक रन बना लिये। मैन ऑफ द मैंच का पुरस्कार जनता के माँग पर उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार को दिया गया। बेस्ट बॉलर वी सी ऐलेवन के राजीव रंजन तथा बेस्ट बैस्टमैन का अवार्ड काठीकुंड के सी ओ को दिया गया। ऐम्बेस्डर ऑफ द गेम का पुरस्कार सिद्धो कान्हो मुर्मू विष्व विद्यालय के कुलपति कमर अहसन को दिया गया।


Saturday, 28 May 2016

दुमका, दिनांक 28 मई 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 259 
षिक्षकों का सभी प्रकार प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द....
  मुख्य सचिव झारखण्ड के निदेष के आलोक में जिले में किसी भी स्त्रोत द्वारा किये गये सभी प्रकार के प्रतिनियोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। सभी प्रतिनियोजित षिक्षकों को निदेष दिया गया है कि विद्यालय खुलते ही अपने मूल विद्यालय में योगदान देना सुनिष्चित करें। इस आषय से संबंधित पत्र में जिला षिक्षा पदाधिकारी ने सभी नियंत्री पदाधिकारी को निदेष दिया है कि प्रतिनियोजित षिक्षकों के जून माह के वेतन का भुगतान तब तक न किया जाय जब तक सम्बन्धित षिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान न दे दें। जिला षिक्षा पदाधिकारी ने इस आषय का पत्र कोषागार पदाधिकारी को भी दिया है कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से इस आषय का एक प्रमाण-पत्र ले लें कि विपत्र में अंकित कोई भी षिक्षक किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त नहीं हैं। 
विदित हो कि मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार ने 27 मई को वीडियो कोफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक को तथा क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक ने 28 मई को इस आषय का निदेष जिला षिक्षा पदाधिकारी को दिया था।


Friday, 27 May 2016

दुमका, दिनांक 27 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 258

‘‘कल के मैच में रोमांच होगा अपने चरम पर’’...

डीसी एकादष तथा वीसी एकादष के बीच शनिवार को संध्या 6 बजे से 10-10 ओवर का होने वाला मैच बेहद रोचक होने की संभावना है। डीसी एकादष की ओर से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडलाधिकारी, उपनिदेषक जनसम्पर्क, जिला वन पदाधिकारी सहित अन्य खिलाडियों के खेले जाने की सम्भावना है। शुक्रवार को डीसी एकादष के अन्तिम एकादष में शामिल किये जाने वाले खिलाड़ियों पर काफी गहन मंथन किया गया। डीसी एकाषद टीम के मैनेजर डीडीसी चितरंजन कुमार ने बताया कि इस मैच को जीतने के लिए डीसी एकादष के सभी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बतलाया कि खेल पूरे अनुषासन के साथ खेलभावना से खेला जायेगा। दूसरी ओर वीसी एकादष की ओर से वीसी, रजिस्ट्रार, उपकुलपति सहित कई व्याख्याताओं के भी खेलने की सम्भावना है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वीसी एकादष टीम का चयन कर लिया गया है। शुक्रवार को टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया है।

दुमका, दिनांक 27 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 257

‘‘जंगल को बचाना है तसर उत्पादन को बढ़ाना है’’...

दिनांक 23 मई से 27 मई 2016 तक पांच दिवसीय अवासीय प्रषिक्षण एसजीएसवाई प्रषिक्षण सह उत्पादन केन्द्र, दुमका के सभा कक्ष में अग्र परियोजना केन्द्र काठीजोरिया, दुमका द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मसलिया प्रखंड के 25 प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रषिक्षण के समापन के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार जिला योजना पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में तसर खाद्य पौधे को बचाने पर विषेष जोर दिया और उन्होंने कहा कि ‘‘जंगल को बचाना है तसर उत्पादन को बढ़ाना है’’ जिस से आप लोग स्वावलंबी हो रहे है इसे और आगे ले जाना है। पांच दिवसीय प्रषिक्षण में प्रषिक्षणार्थियों को कीटपालन प्रबंधन, तसर खाद्य पौधा प्रबंधन, प्यूपा की जांच एवं तसर में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में तथा उसके रोकथाम कैसे किया जाय इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी। 
परियोजना पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रषिक्षणार्थियों से यह कहा कि प्रषिक्षण में जो तकनीक बताया गया उसका उपयोग अपने कीटपालन में करेंगे। तो आप का तसर उत्पादन दुगुना हो जायेगा। जिससे आमदनी भी आपका दुगुना हो जायेगा। 
समापन समारोह में मुरलीधर सिंह प्रबंधक,  मोनषषीर आलम, प्रभाकर प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार गणेष प्रसाद सिंह, एवं सुरज कुमार साह भी उपस्थित थे।




दुमका, दिनांक 27 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 256

जिला कृषि पदाधिकारी दुमका सुरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है कि जिले में कृषि महोत्सव रथ यात्रा 2016 का आयोजन दिनांक 25 मई 2016 से 08 जून 2016 तक किया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी दी कि इसका मुख्य उद्देष्य है जिले के किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी एवं उनसे लाभ उठाना है। इसके लिए कृषि रथ परिभ्रमण का कार्यक्रम दिनांक 25 से 29 मई 2016 तक कुल 5 दिन दुमका प्रखंड में, 30 मई से 02 जून 2016 तक कुल 4 दिन रानेष्वर प्रखंड में, 03 से 06 जून 2016 को जामा प्रखंड में, 07 से 08 जून 2016 तक कुल 2 दिन गोपीकान्दर में रथ संख्या 1 का परिभ्रमण। दिनांक 25 से 30 मई 2016 तक कुल 6 दिन तक जरमुण्डी प्रखण्ड में, 31 मई से 05 जून तक कुल 6 दिन सरैयाहाट प्रखंड में, 6 से 8 जून 2016 तक कुल 3 दिन काठीकुण्ड प्रखंड में रथ संख्या 2 का का प्ररिभ्रमण। दिनांक 25 से 29 मई 2016 तक कुल 5 दिन मसलिया प्रखंड में, 30 मई से 4 जून 2016 तक कुल 6 दिन रामगढ़ प्रखंड में एवं दिनांक 5 जून से 8 जून तक कुल 4 दिन तक षिकारीपाड़ा प्रखंड में रथ संख्या 3 का परिचालन किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसान भाइयों से यह अपील किया है कि रथ परिभ्रमण के दौरान उपस्थित होकर नई तकनीकी एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा कृषि, पषुपालन, सहकारिता, मत्स्य, डेयरी, एवं उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाये साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से अपनी खेती-बारी की समस्याओं का समाधान भी पाये। 


Thursday, 26 May 2016

दुमका, दिनांक 26 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 255
दुमका ओवरऑल चैम्पियन...

पिछले चार दिनों से पुलिस लाईन दुमका में आयोजित संताल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का भव्यता से समापन हो गया। खेलकूद के आखरी दिन दुमका पुलिस बल की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर गोड्डा पुलिस बल की टीम रही। वहीं दूसरी ओर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दुमका पुलिस बल के जवान गणेष टुडू रहे। महिला वर्ग में साहेबगंज पुलिस बल की जवान सेलेस्टीना बेसरा रही। 
ऊंची कूद पुरुष की प्रतियोगिता में देवघर पुलिस बल के जवान देवानन्द कुमार, जामताड़ा पुलिस के संतोष हेम्ब्रम तथा दुमका पुलिस बल के रितेष कुमार सिंह क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में गोड्डा पुलिस बल की सावित्री देवी, साहेबगंज पुलिस बल की वीणा किस्कू तथा पाकुड़ पुलिस बल की अनिता मुर्मू क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। 
10 किलोमीटर पुरूषों की दौड़ में दुमका पुलिस बल के महेष्वर बास्की, गोड्डा पुलिस बल के होपना किस्कू तथा अक्षय किस्कू क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। 
400 मीटर पुरुषों के दौड़ में गोड्डा पुलिस बल के आनन्द टुडू दुमका पुलिस बल के गणेष टुडू तथा गोड्डा पुलिस बल के राजेष पन्ना क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। 
100 मीटर पुरुषों के दौड़ में दुमका पुलिस बल के गणेष टुडू, गोड्डा पुलिस बल के राजेष पन्ना तथा देवघर पुलिस बल के पवन यादव क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। 
100 मीटर महिलाओं की दौड़ में साहेबगंज पुलिस बल की अनिता सोय, गोड्डा पुलिस बल की खुषबू कुमारी तथा दुमका पुलिस बल की प्रेमिका एक्का क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही।
100 मीटर पुरुष रिले दौड़ में देवघर, दुमका तथा गोड्डा पुलिस बल के जवान क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला रिले दौड़ में गोड्डा, साहेबगंज तथा पाकुड़ पुलिस बल की टीम क्रमषः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही।
पुरुषों के कबड्डी प्रतियोगिता में बेहद रोचक मुकाबला रहा इसमें जामताड़ा की टीम 35 अंक लेकर इस वर्ष के खिताब पर कब्जा जमाया। उपविजेता दुमका की टीम अंत तक संघर्ष करते हुए 34 अंक प्राप्त किये थे। 
हैण्डबॉल प्रतियोगिता में दुमका ने बेहद आसानी से देवघर को 10-03 गोल के अन्तर से परास्त कर इस वर्ष का खिताब अपने नाम कर लिया। 
फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब दुमका ने गोड्डा को 01-00 से परास्त कर जीत लिया। 
बॉलिवॉल प्रतियोगिता के फाईनल में देवघर ने जामताड़ा को 02-01 गेम के अन्तर से परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया।    
सेक्रेट हर्ट स्कूल स्थित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में जामताड़ा ने 14-10 के अन्तर से दुमका को परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया। 
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक दुमका ने सभी आये हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तथा डीआईजी देव बिहारी शर्मा ने मुख्य अतिथि वीसी एसकेएमयू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। तथा खिलाड़ियों द्वारा पूरे खेल भावना से अनुषासित होकर खेल का प्रदर्षन किये जाने पर बधाई दी। साथ ही राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्षन करने की शुभकामना दी। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीसी एसकेएमयू अहषान कमर, विषिष्ट अतिथि डीआईजी देव बिहारी शर्मा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुमका विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक देवघर एस विजय लक्ष्मी, अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चौबे, ई. के. एन. सिंह आदि उपस्थित थे। 
खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल्मिकी पाठक, जागेष्वर टोपनो, लखबीर सिंह, मदन कुमार, गोविन्द प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद, स्मृति आनन्द, मो0 अली अकबर रफी उर्फ माया, अरविन्द कुमार, प्रषांत कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाष, अमीत कुमार राउत, चन्दन कुमार, समरजीत मुर्मू, विभाष मराण्डी, हरिदास टुडू, बिरेन्द्र टुडू, विष्वनाथ मराण्डी, कालेष्वर सोरेन, मनोज हेम्ब्रम, निर्मल सोरेन, हैदर हुसैन, उत्पल मंडल, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, प्रमोद कुमार, मुकेष कुमार, दाउद अली, उपेन्द्र गुप्ता, विनय कुमार सिंह, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, लालु राकेष, रंजीत मिश्रा, अमीत कुमार पाठक, फरीद खान, दाउद अली, अभय मिश्रा, प्रषांत कुमार सिंह, संजय ठाकुर, बिहारीलाल सवाईया, जय प्रकाष दास आदि की भूमिका सराहनीय रही।












दुमका, दिनांक 26 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 254

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज लक्खीकुण्डी सिदो कान्हू पार्क में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने लक्खीकुण्डी सिदो कान्हू पार्क में तालाब निर्माण, 6 अदद कियोस्क (दुकान) तथा विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल मिथिलेष सिंह को यह निदेष दिया गया कि तालाब निर्माण कार्य को हरहाल में एक सप्ताह के अन्दर पूरा किया जाय। कियोस्क दुकान के निर्माण कार्य में असंतोष प्रकट करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। विकास एवं सौन्दर्यीकरण के मामले में संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया गया। फुल पत्ती एवं प्लान्ट लगाने के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ करने का निदेष दिया तथा जल जमाव वाले क्षेत्र में मिट्टी भरकर उसे ड्रेसिंग करने का निदेष दिया।





दुमका, दिनांक 26 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 253
आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाये गये तो सेविका सहायिका को सेवा मुक्त कर दिया जायेगा...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज कड़े लहजे में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। यदि केन्द्र में बच्चों के देखरेख ठीक से नहीं पाया गया या फिर कोई केन्द्र बन्द पाया गया तो सेविका सहायिका को अपने दायित्व से मुक्त कर देने में कोई हिचक नहीं होगी। उपायुक्त ने कहा कि 2000 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र जिला में हैं जिनमें लगभग 100 केन्द्रों के लिए षिकायतें आ रही थी। उपायुक्त ने टीम बनाकर इन केन्द्रों में 12 मार्च 2016 को औचक छापा वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में डलवाया। गोपीकान्दर की टीम का नेतृत्व स्वयं उपायुक्त ने किया। जाँच के बाद स्पष्टीकरण आदि पूछे गये। 
उपायुक्त ने आज एक अहम फैसले में 42 आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका और सहायिका को चयन मुक्त कर दिया। दुमका से तीन, रामगढ़ से दो, जरमुण्डी से छः, जामा से छः, रानेष्वर से छः, सरैयाहाट से तीन, षिकारीपाड़ा से तीन, काठीकुण्ड से दस तथा मसलिया से पांच केन्द्रों की सेविका और सहायिका को सेवा मुक्त कर दिया गया है। शेष के स्पष्टीकरण एवं कारणों पर विचार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गयी है। 
उपायुक्त के इस आदेष से सभी केन्द्रों को सीधा संदेष है कि लापरवाही बर्दाष्त नहीं। उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर अण्डा सहित निर्धारित पोषाहार दिया जाना चाहिये। सेविका और सहायिका बच्चों की उपस्थिति भी सुनिष्चित करेंगी।


दुमका, दिनांक 26 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 252

वाई-फाई सुविधा रहेगी मीडिया सेन्टर में...

वासुकिनाथधाम, दुमका : श्रावणी मेला में वासुकिनाथ में एक अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर कार्यरत रहेग। वाई-फाई इन्टरनेट की सुविधा भी रहेगी। मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने यह बात कही। मेला में प्रषासनिक षिविर के सामने पूर्व के वर्षां की भांति प्रेस या मीडिया क्लब बनेगा। मीडिया ने भी अपने सुझाव दिये। मीडिया के प्रतिधियों ने मेला की सकारात्मक छावि के लिए स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्त वातावरण निर्माण के लिए पहल करने की बात कही। जरमुण्डी के बीडीओ संजय कुमार ने सभी सहयोग का आष्वासन देते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से मेला की बेहतर छवि राज्य तथा राज्य के बाहर जाय। उन्होंने कहा कि जो भी सबसे बेहतर होगा वह कार्य किया जायेगा। अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा ने कहा कि आम जनता मीडिया के माध्यम से ही मेला को जानती और समझती है। हमें मीडिया के माध्यम से मेला की विषिष्टताओं को बढ़ावा देना होगा। बैठक में यह बात आयी कि मेला से जुड़ी आधिकारिक सूचनायें एक निष्चित समय पर आसानी से सुलभ हो जाय। मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मी आसानी से और बेहतर वातावरण में कार्य कर सकेंगे। 
बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा एवं जरमुण्डी के मीडिया कुन्दन कुमार, विकास चन्द्र झा, धनन्जय कुमार सिंह, अजय कुमार तिवारी, रूपेश कुमार झा, आदित्य नाथ पत्रलेख, अक्षय विश्वास, शोभाराम पण्डा, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार, सुरेन्द्र नारायण यादव, विजय कुमार, सौरभ कुमार मालवीया आदि उपस्थित थे।



Wednesday, 25 May 2016

दुमका, दिनांक 25 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 251

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के व्यापक हित में है तथा जोखिम आच्छादित है। अतः अधिक से अधिक किसान बीमा योजना का लाभ उठावें यह बात जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने दुमका सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर स्थित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कार्यषाला में कही। 
अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई योजनायें चलाई जा रही है। किसान जागरूक होकर इस योजना का लाभ उठावें।
अवसर पर अपने संबोधन में जिला परिषद सदस्य पूनम मुर्मू ने कहा कि किसानों को जमीन संबंधी कागजात देने में कठिनाई होती है। अतः सरकार ऐसी व्यवस्था करे जिससे किसान सुलभ ढंग से बीमा करा सके। 
अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसान डोभा निर्माण योजना का लाभ उठावें एवं कृषि विभाग की योजनाओं से आच्छादित किसान फसल बीमा अवष्य करावें। उन्होंने बताया कि जिला में 53 हजार किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य है। 
अवसर पर एग्रीकल्चर इन्स्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऋणी, गैर ऋणी कृषकों के फसल बीमा कराने की तिथि 1 अप्रैल 2016 से 31 जुलाई 2016 तक है। दुमका जिला के लिए धान फसल हेतु प्रति एकड़ प्रीमियम 396 रु0 है। जबकि बीमित राषि उन्नीस हजार आठ सौ रु0 है। उसी प्रकार मकई के लिए प्रीमियम तीन सौ रु0 तथा बीमित राषि पाँच हजार है। इसके लिए किसारों का बैंक अकाउन्ट होना आवष्यक है। साथ ही किसानों को आवेदन के साथ जमीन संबंधी कागजात भी संलग्न करना आवष्यक है। यदि बीमित किसानों के उपज में कमी आती है, सुखाड़ या अल्प वृष्टि के कारण रोपनी नहीं कर पाते हैं अथवा स्थानीय आपदा जैसे ओला वृष्टि, जल जमाव आदि के कारण फसल नष्ट होती है तो किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं यदि किसानों के फसल की क्षति होती है तब भी उन्हें फसल क्षतिपूर्ति का पूरा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर चौपाबथान लैम्पस के 14 कृषकों को दो लाख रु0 किसान क्रेडिट कार्ड ऋण भी वितरित किया गया। जिन्हें ऋण दिया गया उनके नाम हैं - अषोक कुमार मन्ना, बंकिम मन्ना, बिमल मन्ना, उज्जवल मन्ना, जयराम घोष, बलराम राय, परशुराम राय, दिनेष सोरेन, लखन किस्कू, अमृत राय, अरूण कुमार मन्ना, धीरेन राय, करीम मियां एवं जतिन कुमार मन्ना है।     
कार्यक्रम में कार्यषाल की अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम चन्द्र मंडल, विषिष्ट अतिथि संयुक्त निबंधक सुनिल कुमार, के अलावा जिला परिषद सदस्य पूनम मुर्मू, सहायक प्रबंधक एग्रीकल्चर इन्स्योरेन्स कम्पनी ऑफ इन्डिया रांची जीतेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अनिल कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेष राकेष कुमार सिंह, प्रबंधक मुख्यालय जीतेष कुमार, प्रबंधक दुमका को-ऑपरेटिव बैंक मनोज संदीप हेम्ब्रम, सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी तथा जिले के सभी लैम्पस के अध्यक्ष एवं प्रबंधक उपस्थित थे।








दुमका, दिनांक 25 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 250

संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबॉल का खिताब देवघर पुलिस बल के नाम रहा देवघर एवं जामाताड़ा के बीच तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में देवघर ने जामताड़ा को 02-01 से परास्त कर वॉलिबॉल का खिताब अपने नाम कर लिया।
पुरुषों के चक्का फेंक प्रतियोगिता में दुमका पुलिस बल के जवान राजेष कुमार, गोड्डा पुलिस बल के जवान राजीव पतवार तथा दुमका पुलिस बल के जवान अजीत कुमार ने क्रमषः पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में दुमका पुलिस बल की सुषमा कुजूर साहेबगंज पुलिस बल की अनीता सोय तथा दुमका पुलिस की सावित्री सवैया क्रमषः पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।
समाचार लिखे जाने तक खेलकूद प्रतियोगिता जारी...


दुमका, दिनांक 25 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 249

संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी, भला फेंक, कुष्ती, फुटबॉल आदि कई खेल हुए। 
फुटबॉल...दुमका फाईनल में...
पुलिस लाईन में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबले में दुमका पुलिस बल की टीम ने पाकुड़ को 04-01 से रौन्द कर फाईनल में अपनी जगह बना ली। वहीं दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में गोड्डा ने साहेबगंज को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 02-01 से परास्त कर फाईनल में अपनी जगह बना ली। 
वॉलीबॉल...देवघर एवं जामताड़ा फाईनल में...
वॉलीबॉल के पहले सेमीफाईनल मुकाबले में देवघर ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 02-01 से दुमका को परास्त कर जबकि जामताड़ा ने पाकुड़ को एक तरफा मुकाबले में 02-00 से परास्त कर फाईनल में अपनी जगह बनाई। 
कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष... दुमका एवं जामताड़ा फाईनल में...
पुरुषों के लिए हुए कबड्डी के सेमीफाईनल मुकाबले में दुमका ने पाकुड़ को एकतरफा मुकाबले में 27-04 से परास्त कर फाईनल का टिकट ले लिया जबकि कबड्डी के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में जामताड़ा ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में देवघर पुलिस बल की टीम को 39-21 से परास्त कर फाईनल में पहुँची।  
1500 मीटर की दौड़...
गोड्डा जिले के होपना मुर्मू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पाकुड़ जिले के कोरनेलियस किस्कू तथा जामताड़ा जिले के बबलू हाँसदा ने क्रमषः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर महिलाओं के लिए हुए दौड़ मुकाबले में गोड्डा पुलिस बल की ममता देवी तथा अंजना कुमारी क्रमषः पहले एवं दूसरे स्थान पर जबकि जामताड़ा पुलिस बल की महिला खिलाड़ी मुन्नी सोरेन तीसरे स्थान पर रही।
भाला फेंक प्रतियोगिता में दुमका का दबदबा...      
पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता में दुमका पुलिस बल के राजेष कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि जामताड़ा जिले के संजीव कुमार चौधरी तथा देवघर जिला पुलिस बल के पवन कुमार मंडल ने क्रमषः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
महिलाओं के लिए हुए भाला फेंक प्रतियोगिता में दुमका पुलिस बल की सावित्री सवैया तथा सुसमा कुजुर क्रमषः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि साहेबगंज जिला पुलिस बल की मेरी एम टोप्पो तीसरे स्थान पर रहीं।
कुष्ती प्रतियोगिता...
पुरुषों के 65 किलोग्राम कुष्ती मुकाबले में दुमका पुलिस बल के रितेष कुमार सिंह पहले स्थान पर रहे। 
पुरुषों के 70 किलोग्राम वर्ग में देवघर पुलिस बल के पवन कुमार यादव, गोड्डा पुलिस बल के नीरज कुमार, तथा दुमका पुलिस बल के भागिरथ यादव क्रमषः पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 
पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में गोड्डा पुलिस बल के राजीव पासवान, देवघर पुलिस बल के पवन कुमार मंडल तथा दुमका पुलिस बल के सौरभ कुमार क्रमषः पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 
कुष्ती के 86 किलोग्राम वर्ग में देवघर जिला पुलिस बल के राहुल रंजन एवं जीवन कुमार क्रमषः पहले एवं दूसरे स्थान पर जबकि दुमका पुलिस बल के चंदन कुमार राहुल तीसरे स्थान पर रहे। 
कुष्ती के 96 किलोग्राम वर्ग में दुमका जिला पुलिस बल के लक्ष्मण यादव, जामताड़ा पुलिस बल के पुछराज कुमार एवं दुमका पुलिस बल के सुनील कुमार क्रमषः पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। 
खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल्मिकी पाठक, जागेष्वर टोपनो, लखबीर सिंह, मदन कुमार, गोविन्द प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद, स्मृति आनन्द, मो0 अली अकबर रफी उर्फ माया, अरविन्द कुमार, प्रषांत कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाष, अमीत कुमार राउत, चन्दन कुमार, समरजीत मुर्मू, विभाष मराण्डी, हरिदास टुडू, बिरेन्द्र टुडू, विष्वनाथ मराण्डी, कालेष्वर सोरेन, मनोज हेम्ब्रम, निर्मल सोरेन, हैदर हुसैन, उत्पल मंडल, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, प्रमोद कुमार, मुकेष कुमार, दाउद अली, उपेन्द्र गुप्ता, विनय कुमार सिंह, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, लालु राकेष, रंजीत मिश्रा, अमीत कुमार पाठक, फरीद खान, दाउद अली, अभय मिश्रा, प्रषांत कुमार सिंह, संजय ठाकुर, बिहारीलाल सवाईया, जय प्रकाष दास आदि की भूमिका सराहनीय रही। 
खबर लिखने तक देवघर एवं जामताड़ा के बीच फाईनल मुकाबला जारी...


 दुमका, दिनांक 25 मई 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 248

समय न गंवायें कार्य आरम्भ करें...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
 वासुकिनाथधाम, जरमुण्डी, दुमका : दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज श्रावणी मेला की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग महत्वपूर्ण समय न गंवायें और निर्धारित कार्य आरंभ करें। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कांवरियों को केन्द्र में रखकर यह सोचें कि आपके द्वारा किया जाने वाला कार्य उनके हित में है या नहीं। भक्तों की श्रद्धा में ही हमारी आस्था होनी चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि देवघर से अलग ग्रामीण परिदृष्य के इस विराट मेला में चुनौतियाँ हैं कांवरियों के आवासन की, उनके लिए पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता, उनके पंक्तिबद्ध होकर सुगम पूजा व्यवस्था की। 
राहुल कुमार सिन्हा ने पेयजल और शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किया जाय। वे तत्काल अपना कार्य आरम्भ कर दें। सूचना एवं जनसम्पर्क के प्रदर्षनी सह सूचना सहायता षिविर में ही कांवरिया ठहरते हैं - इस वर्ष दो और बड़े-बड़े पंडाल बनाये जायं जिसमें अधिक से अधिक कांवरिया विश्राम कर सकें और उनका मनोरंजन भी हो। उपायुक्त ने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए पथ प्रदर्षक साइनेज तथा होर्डिंग भी सूचना एवं जनसम्पर्क द्वारा लगाये जाएं। मलुटी में पिछले वर्ष की तरह भादो अमावस्या तक सूचना एवं जनसम्पर्क की प्रदर्षनी लगायी जायेगी। वासुकिनाथधाम में पानी टंकी तक ध्वनि विस्तारक यंत्र की मुकम्मल व्यवस्था सूचना एवं जनसम्पर्क करेगा। बिछड़ों को मिलाने की कवायद का प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि क्यू सिस्टम या पंक्तिबद्धता में किसी प्रकार की परेषानी ना हो यह सुनिष्चित किया जाय। स्वयंसेवकों की भूमिका तय हो तथा उन्हें व्यवस्थित ढंग से कार्य में लगाया जाय। स्वयंसेवकों को परिचय पत्र बैण्ड या टी शर्ट जैसी पहचान सुनिष्चित की जाय। 
उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग से कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ तथा राज्य पथों पर यात्री विश्रामालय आदि की रंगायी, सड़कों के फ्लैंक मरम्मति झाड़ी इत्यादि की कटायी का कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लें। चिकित्सा व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये तैयार रहे। प्रषासन एवं मीडिया को जानकारी देकर एक दिन मॉक ड्रिल करें। साथ ही मेला में दवा एवं चिकित्सक की उपलब्धता प्रत्येक स्वास्थ्य षिविर में बनी रहे।
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वासुकिनाथधाम से बड़ी संख्या आचार खरीद कर ले जाने की परम्परा प्रसिद्ध है। लोगों के द्वारा बड़े बैमाने पर आचार बनाने का काम हो रहा है - इसकी गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिये ताकि वासुकिनाथधाम का नाम बदनाम ना हो।
उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि तीन के अलावा कम से कम 6 और जलार्पण काउन्टर इस वर्ष से कार्यरत होना चाहिये।
राहुल कुमार सिन्हा ने नगर पंचायत से कहा कि वह अपनी समस्त चेतना सफाई व्यवस्था पर केंद्रित रहे। तत्परता और निरंतरता बनी रहे। गंदगी यदि पायी जाती है तो इसके लिए कारण न गिनायें - साफ रखें।
उपायुक्त ने कहा कि कांवरियो की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाये जानी चाहिये। सभी रास्तें साफ और सुगम हो। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि सूबे के मुख्य मंत्री ने अब तक दो बार समीक्षा की अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है। किसी भी दिन मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जायेगी। अतः कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही ना बरतें। सेवा भावना और तत्परता से कार्य आरंभ करे। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं वासुकिनाथ न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य अभय कांत प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष पहले की तुलना में कारगर समीक्षा हो रही है और यकीन है कि मेला अपने आयोजन में सफल रहेगा।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, पूर्व सांसद सदस्य अभय कान्त प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटु लाहा,विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन दुमका डॉ बी. के. साह, जिला नजारत उप समाहत्ता डॉ सुदेष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल दुमका पवन कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योति कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुष्वाहा, थाना प्रभारी जरमुण्डी मन्जय कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुण्डी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता दुमका, चिकित्सा पदाधिकारी जरमुण्डी डॉ0 रमेष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग, अधीक्षण अभियंता संतोष सूमन, अधीक्षण अभियंता पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2 साधु सरण, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल वासुकिनाथ अनुज कुमार मिश्रा, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी जरमुण्डी रविन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल दुमका विजय लकड़ा, अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल दुमका रामविलास साहु, कनीय अभियंता जरमुण्डी ज्योती शंकर प्रसाद एवं कौषल किषोर प्रसाद आदि उपस्थित थे। 






Tuesday, 24 May 2016

दुमका, दिनांक 24 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 247

संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच पाकुड़ एवं साहेबगंज पुलिस बल के बीच निर्धारित था। निर्धारित समय तक साहेबगंज टीम मैदान में उपस्थित नहीं हुई फलतः पाकुड़ टीम को वाक ओवर दे दिया गया। दूसरे मैच में देवघर और गोड्डा के बीच हुए एकतरफा मुकाबले में देवघर की टीम ने 36-06 पॉईन्ट के भारी अंतर से गोड्डा को हराकर अगले चक्र में प्रवेष किया। खेलकूद जारी...

दुमका, दिनांक 24 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 246

संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलिबॉल, हैण्डबॉल, एथेलेटिक्स आदि कई खेलकूद आयोजित किये गये। 
पुरूषों के 5000 मीटर की दौड़ में दुमका पुलिस बल के महेष्वर बास्की ने पहला जबकि गोड्डा एवं दुमका पुलिस बल के होपना मुर्मू तथा रितेष कुमार सिंह ने क्रमषः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं के 5000 मीटर की दौड़ में गोड्डा पुलिस बल की खुषबु कुमारी तथा ममता देवी ने पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जामताड़ा पुलिस बल की मुन्नी सोरेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में साहेबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ पुलिस बल की स्टेस्टीना बेसरा, सावित्री देवी तथा बसन्ती मुर्मू ने क्रमषः पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
पुरूषों के गोलाफेक प्रतियोगिता में पाकुड़ पुलिस बल के शषांक चौधरी ने पहला स्थान जबकि दुमका पुलिस बल के जवान राजेष कुमार एवं अजीत कुमार सिंह ने दूसरा एवं तीसारा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के गोलाफेक प्रतियोगिता में दुमका, साहेबगंज एवं जामताड़ा पुलिस बल की महिला जवान अगस्टीना लकड़ा, मरियम टोप्पो तथा मीना हेम्ब्रम ने क्रमषः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरूषों के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दुमका एवं गोड्डा की टीम ने साहेबगंज तथा जामताड़ा की टीम को सीधे दो सेटों में परास्त कर सेमीफाईनल में अपनी जगह बना ली। विदित हो कि गत वर्ष की विजेता एवं उपविजेता पाकुड़ एवं देवघर पुलिस बल की टीम पूर्व में ही सेमीफाईनल में प्रवेष पा चुकी है। 
पुरूषों के हैण्डबॉल प्रतियोगिता में देवघर ने पाकुड़ पुलिस बल की टीम को 12-04 तथा जामताड़ा ने साहेबगंज पुलिस बल की टीम को 20-08 से परास्त कर सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गत वर्ष की विजेता एवं उपविजेता दुमका एवं गोड्डा पूर्व में ही सेमीफाईनल में प्रवेष कर चुकी हैं। 
पुरूषों के बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोड्डा एवं साहेबगंज के बीच हुए एकतरफा मुकावले में गोड्डा की टीम ने साहेबगंज को 16-04 से तथा दूसरे मुकावले में पाकुड़ ने देवघर को 17-02 से रौंद कर सेमीफाईनल में प्रवेष पा लिया। गत वर्ष की विजेता एवं उपविजेता दुमका एवं जामताड़ा पहले ही सेमीफाईनल में प्रवेष पा चुकी है।
खेलकूद कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल्मिकी पाठक, जागेष्वर टोपनो, लखबीर सिंह, मदन कुमार, गोविन्द प्रसाद, बैद्यनाथ टुडू, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद, स्मृति आनन्द, मो0 अली अकबर रफी उर्फ माया, अरविन्द कुमार, प्रषांत कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाष, अमीत कुमार राउत, चन्दन कुमार, समरजीत मुर्मू, विभाष मराण्डी, हरिदास टुडू, बिरेन्द्र टुडू, विष्वनाथ मराण्डी, कालेष्वर सोरेन, मनोज हेम्ब्रम, निर्मल सोरेन, हैदर हुसैन, उत्पल मंडल, मुकेष कुमार, अमित कुमार पाठक, प्रमोद कुमार, मुकेष कुमार, दाउद अली, उपेन्द्र गुप्ता, विनय कुमार सिंह, सुषील हेम्ब्रम, राजेष हेम्ब्रम, लालु राकेष, रंजीत मिश्रा, अमीत कुमार पाठक, फरीद खान, दाउद अली, अभय मिश्रा, प्रषांत कुमार सिंह, संजय ठाकुर, बिहारीलाल सवाईया, जय प्रकाष दास आदि की भूमिका सराहनीय रही। खबर लिखने तक खेलकूद जारी...






Monday, 23 May 2016

दुमका, दिनांक 23 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 245
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही गैर केसीसी ऋण वाले किसान या बटाई पर कार्य करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उक्त बातें दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने योजना के समीक्षा के दौरान कही। 
धान के बीमा के लिए प्राक्कलित राषि 19800 रू0 प्रति एकड़ होगी। जिसके लिए किसान को 396 रू0 प्रति एकड़ प्रिमियम देना पड़ेगा। वहीं मकई के लिए प्राक्कलित राषि 15000 रू0 प्रति एकड़ होगी। जिसके लिए किसानों को 300 रू0 प्रति एकड़ प्रिमियम देना पड़ेगा। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला के लिए कम से कम 53000 किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।    
उपायुक्त ने कहा मानसून की पहली बारिष से किसान अपने खेतों में धान के बीज बोएं। प्रकृति के नियमों को समझें एवं अनुभवी लोगों की सलाह लें। उन्होंने ने श्रीविधि द्वारा धान के रोपनी पर जोर देते हुए कहा कि अगर सारे किसान श्री विधि खेती करेंगे तो मुझे पूरा विष्वास है कि उन्हें फसल में वृद्धि नजर आयेगी। 
उन्होंने कहा कि धान की खेती में किसान श्री विधि का पालन करें। बारिष के चक्र को नहीं समझने पर बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना किसानों के व्यापक हित में है एवं यह योजनाओं उन्हें फसल क्षति के जोखिम से बचाता है। यह योजना किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच का कार्य करेगी एवं सूखे कि स्थिति में सरकार द्वारा उन्हें लाभ मिलेगा।
उपायुक्त ने ऐसी भूमि चिन्हित करने एवं विकसित करने का निदेष दिया। जो परती पड़े हैं और फसल का उत्पादन नहीं होता है। उन्होंने अधिकारियों को निदेष दिया कि वे परती भूमि के विकास के लिए तत्परता से प्रयास करें।  
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार, सिन्हा जिला कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।


दुमका, दिनांक 23 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 244
प्रमंडलस्तरीय क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ...
जनता को सुरक्षा देना पुलिस प्रषासन का सबसे प्रमुख कार्य है। पुलिस प्रषासन अपने कार्य को सही ढंग से तभी अंजाम दे सकता है जब वह एक टीम के रूप में काम करे। प्रमंडल स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रमुख उद्देष्य है कि पुलिस बल शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ हों। खेलकूद से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रमुख उद्देष्य यही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा ने यह बात दुमका के पुलिस लाईन में आयोजित संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर से जीतने वाली खिलाड़ी राज्य स्तर पर तथा राज्य स्तर पर विजयी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। 
इससे पूर्व झारखण्ड पुलिस बल 10 महिला बटालियन की बैण्ड धुन के बीच देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़ एवं दुमका की पुलिस खिलाड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने शानदार आतिषबाजी के बीच रंगबिरंगे बैलून तथा सफेद कबूतर उड़ाकर औपचारिक रूप से संताल परगना पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। दुमका पुलिस टीम के कप्तान हवलदार रमेष मुर्मू ने प्रमंडल से आये हुए सभी पुलिस खिलाड़ियों को अनुषासन के साथ खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। 
23 मई से 26 मई तक चलने वाले क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन पुलिस लाईन में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए आठ सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिलाओं के आठ सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में साहेबगंज की सेलेस्टीना बेसरा ने तीन मिनट तीन सेकेन्ड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि गोड्डा की मीना मरांडी तथा ममता देवी ने क्रमषः तीन मिनट पैंतालिस सेकेन्ड तथा चार मिनट में दौड़ पूरी कर दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूषों के 800 मीटर दौड़ में गोड्डा के आन्नद टुडू साहेबगंज के मनोज सोरेन तथा दुमका के महेष्वर बास्की ने दो मीनट अठारह सेकेन्ड, दो मीनट बीस सकेन्ड तथा दो मीनट बाईस सकेन्ड में दौड़ पूरी कर क्रमषः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। 24 मई से पुलिस लाईन में वॉलिबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, हैण्डबॉल, कुष्ती एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिता होगी। जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता सेक्रेट हर्ट स्कूल में प्रातः 6 बजे से आयोजित किया जायेगा।      
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, दुमका के पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, देवघर की पुलिस अधीक्षक ए. विजया लक्ष्मी, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक दुमका पीताम्बर सिंह खैरबार, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चौबे, कैप्टन दिलीप कुमार झा आदि उपस्थित थे। खेलकूद को सफल बनाने में सुमिता सिंह, स्मिता आनन्द, मदन कुमार, बाल्मिकी पाठक, मुकेष कुमार, दाउद, चंदन कुमार झा आदि की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं स्थानीय दर्षकगण उपस्थित थे।