Wednesday 25 May 2016

दुमका, दिनांक 25 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 251

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के व्यापक हित में है तथा जोखिम आच्छादित है। अतः अधिक से अधिक किसान बीमा योजना का लाभ उठावें यह बात जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने दुमका सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर स्थित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कार्यषाला में कही। 
अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए कई योजनायें चलाई जा रही है। किसान जागरूक होकर इस योजना का लाभ उठावें।
अवसर पर अपने संबोधन में जिला परिषद सदस्य पूनम मुर्मू ने कहा कि किसानों को जमीन संबंधी कागजात देने में कठिनाई होती है। अतः सरकार ऐसी व्यवस्था करे जिससे किसान सुलभ ढंग से बीमा करा सके। 
अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसान डोभा निर्माण योजना का लाभ उठावें एवं कृषि विभाग की योजनाओं से आच्छादित किसान फसल बीमा अवष्य करावें। उन्होंने बताया कि जिला में 53 हजार किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य है। 
अवसर पर एग्रीकल्चर इन्स्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऋणी, गैर ऋणी कृषकों के फसल बीमा कराने की तिथि 1 अप्रैल 2016 से 31 जुलाई 2016 तक है। दुमका जिला के लिए धान फसल हेतु प्रति एकड़ प्रीमियम 396 रु0 है। जबकि बीमित राषि उन्नीस हजार आठ सौ रु0 है। उसी प्रकार मकई के लिए प्रीमियम तीन सौ रु0 तथा बीमित राषि पाँच हजार है। इसके लिए किसारों का बैंक अकाउन्ट होना आवष्यक है। साथ ही किसानों को आवेदन के साथ जमीन संबंधी कागजात भी संलग्न करना आवष्यक है। यदि बीमित किसानों के उपज में कमी आती है, सुखाड़ या अल्प वृष्टि के कारण रोपनी नहीं कर पाते हैं अथवा स्थानीय आपदा जैसे ओला वृष्टि, जल जमाव आदि के कारण फसल नष्ट होती है तो किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं यदि किसानों के फसल की क्षति होती है तब भी उन्हें फसल क्षतिपूर्ति का पूरा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर चौपाबथान लैम्पस के 14 कृषकों को दो लाख रु0 किसान क्रेडिट कार्ड ऋण भी वितरित किया गया। जिन्हें ऋण दिया गया उनके नाम हैं - अषोक कुमार मन्ना, बंकिम मन्ना, बिमल मन्ना, उज्जवल मन्ना, जयराम घोष, बलराम राय, परशुराम राय, दिनेष सोरेन, लखन किस्कू, अमृत राय, अरूण कुमार मन्ना, धीरेन राय, करीम मियां एवं जतिन कुमार मन्ना है।     
कार्यक्रम में कार्यषाल की अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा, मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम चन्द्र मंडल, विषिष्ट अतिथि संयुक्त निबंधक सुनिल कुमार, के अलावा जिला परिषद सदस्य पूनम मुर्मू, सहायक प्रबंधक एग्रीकल्चर इन्स्योरेन्स कम्पनी ऑफ इन्डिया रांची जीतेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अनिल कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेष राकेष कुमार सिंह, प्रबंधक मुख्यालय जीतेष कुमार, प्रबंधक दुमका को-ऑपरेटिव बैंक मनोज संदीप हेम्ब्रम, सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी तथा जिले के सभी लैम्पस के अध्यक्ष एवं प्रबंधक उपस्थित थे।








No comments:

Post a Comment