Sunday 1 May 2016

दुमका, दिनांक 01 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 196 

सदर अस्पताल के बर्न यूनिट में ए0सी0 तुरंत लगाया जाय...
- डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री 
झारखण्ड सरकार

सदर अस्पताल के कार्यक्रम में उपस्थित समाज कल्याण मंत्री ने बर्नयूनिट का निरीक्षण किया तथा बर्न यूनिट में परदा एसी इत्यादि न देखकर नाराज हुई। उन्होंने कहा कि राषि सरेन्डर कर दी गयी पर एसी आदि क्रय नहीं की गई। उन्होंने उपायुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा को यह निदेष दिया कि आज ही एक एसी लगाया जाय। तत्काल उपायुक्त के निदेष पर सिविल सर्जन के मुख्यालय से बाहर होने के कारण अनुपस्थिति में समीक्षा की गयी। डीएस ने बताया कि वायरिंग भी नहीं है। मौके पर विद्युत अभियंता ने भी आकर देखा और बताया कि वायरिंग करानी होगी। साथ ही डबल फेज वायरिंग के साथ डेढ़ टन का कम से कम दो एसी लगाना होगा अन्यथा एक जल जाने का खतरा होगा। वस्तुस्थिति से मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी को अवगत कराया गया कि अगले दो दिनों में वायरिंग पूरी कर दो एसी लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा। तदनुरूप निदेष अस्पताल उपाधीक्षक को भी दिया गया। क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क को सिविल सर्जन डाॅ0 विनोद कुमार साहा ने बताया कि अस्पताल प्रबन्धन सोसायटी के निहित राषि से तत्काल दो दिनों में माननीया मंत्री का निदेष अनुपालित हो जायेगा।



No comments:

Post a Comment