Thursday 26 May 2016

दुमका, दिनांक 26 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 252

वाई-फाई सुविधा रहेगी मीडिया सेन्टर में...

वासुकिनाथधाम, दुमका : श्रावणी मेला में वासुकिनाथ में एक अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर कार्यरत रहेग। वाई-फाई इन्टरनेट की सुविधा भी रहेगी। मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने यह बात कही। मेला में प्रषासनिक षिविर के सामने पूर्व के वर्षां की भांति प्रेस या मीडिया क्लब बनेगा। मीडिया ने भी अपने सुझाव दिये। मीडिया के प्रतिधियों ने मेला की सकारात्मक छावि के लिए स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्त वातावरण निर्माण के लिए पहल करने की बात कही। जरमुण्डी के बीडीओ संजय कुमार ने सभी सहयोग का आष्वासन देते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से मेला की बेहतर छवि राज्य तथा राज्य के बाहर जाय। उन्होंने कहा कि जो भी सबसे बेहतर होगा वह कार्य किया जायेगा। अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा ने कहा कि आम जनता मीडिया के माध्यम से ही मेला को जानती और समझती है। हमें मीडिया के माध्यम से मेला की विषिष्टताओं को बढ़ावा देना होगा। बैठक में यह बात आयी कि मेला से जुड़ी आधिकारिक सूचनायें एक निष्चित समय पर आसानी से सुलभ हो जाय। मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मी आसानी से और बेहतर वातावरण में कार्य कर सकेंगे। 
बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा एवं जरमुण्डी के मीडिया कुन्दन कुमार, विकास चन्द्र झा, धनन्जय कुमार सिंह, अजय कुमार तिवारी, रूपेश कुमार झा, आदित्य नाथ पत्रलेख, अक्षय विश्वास, शोभाराम पण्डा, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार, सुरेन्द्र नारायण यादव, विजय कुमार, सौरभ कुमार मालवीया आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment