Saturday 28 May 2016

दुमका, दिनांक 28 मई 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 259 
षिक्षकों का सभी प्रकार प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द....
  मुख्य सचिव झारखण्ड के निदेष के आलोक में जिले में किसी भी स्त्रोत द्वारा किये गये सभी प्रकार के प्रतिनियोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। सभी प्रतिनियोजित षिक्षकों को निदेष दिया गया है कि विद्यालय खुलते ही अपने मूल विद्यालय में योगदान देना सुनिष्चित करें। इस आषय से संबंधित पत्र में जिला षिक्षा पदाधिकारी ने सभी नियंत्री पदाधिकारी को निदेष दिया है कि प्रतिनियोजित षिक्षकों के जून माह के वेतन का भुगतान तब तक न किया जाय जब तक सम्बन्धित षिक्षक अपने मूल विद्यालय में योगदान न दे दें। जिला षिक्षा पदाधिकारी ने इस आषय का पत्र कोषागार पदाधिकारी को भी दिया है कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से इस आषय का एक प्रमाण-पत्र ले लें कि विपत्र में अंकित कोई भी षिक्षक किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त नहीं हैं। 
विदित हो कि मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार ने 27 मई को वीडियो कोफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक को तथा क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक ने 28 मई को इस आषय का निदेष जिला षिक्षा पदाधिकारी को दिया था।


No comments:

Post a Comment