दुमका, दिनांक 14 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 230
दुमका जिले में बन्द के दौरान पुलिस एवं प्रषासनिक चौकसी के फलस्वरुप विधि व्यवस्था पूर्णतः बहाल रही दुमका शहर का जनजीवन सामान्य रहा। दुमका जिले में आने-जाने के सभी मार्ग तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग खुले हुए थे। कहीं भी किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति नहीं थी। छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह सामान्य रहा।
शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें तथा सरकारी प्रतिष्ठानों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ। बन्द के दौरान दुमका पुलिस ने कुल 470 लोगों की गिरफ़्तारी की। इनमें नगर थाना में 62, मुफस्सिल थाना 47, जामा थाना 60, जरमुण्डी थाना 40, सरैय्या हाट 50, हंसडीहा 5, रामगढ़ 35, गोपीकान्दर 7, षिकारीपाड़ा 59, मसानजोर थाना 28, रानेष्वर थाना 24, टोंगरा थाना 20 एवं मसलिया थाना में 33 लोग गिरफ़्तार किये गये।
बन्दियों को रखने हेतु विभिन्न प्रखण्ड मुख्यालय सहित नगर के इंडोर स्टेडियम दुमका को अस्थाई कैम्प जेल बनाया गया था। कैम्प जेल में बन्दियों के भोजन एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी।
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बन्द के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के तमाम प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित सुरक्षा बल को तत्परतापूर्वक कार्य करने हेतु बधाई दी।
No comments:
Post a Comment