Monday, 23 May 2016

दुमका, दिनांक 23 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 243
भरतीय पुरातत्व संस्थान एसआई के क्षेत्रीय निदेषक पी0के0 मिश्रा तथा उप निदेषक हरी ओम शरण ने आज झारखण्ड राज्य सरकार के अनुरोध पर मलुटी में आईटीआरएसडी द्वारा मंदिरों के विकास एवं जिर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया उन्होने कहा कि वे अपने रिपोर्ट राज्य सरकार को समर्पित करेंगे। निदेषक सांस्कृतिक निदेषालय श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एएसआई के रिर्पोट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मलुटी में एक बैठक भी की जिसमें एसआई के क्षेत्रीय निदेषक पीके मिश्रा, उपनिदेषक हरीओम सरण, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, निदेषक सांस्कृतिक निदेषालय अनिल कुमार सिंह, उपनिदेषक पुरातत्व निदेषलय अमिताभ, प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ सुरेन्द्र झा, गोपाल दास मुखर्जी, आईटीआरएसडी के राज्य प्रमुख एस.डी. सिंह, सोनाली चटर्जी, बबलू चटर्जी तथा गौतम चटर्जी आदि उपस्थित थे।


     

No comments:

Post a Comment