Tuesday, 10 May 2016

दुमका, दिनांक 10 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 221 

झारखण्ड षिक्षा परियोजना परिषद् रांची के प्रषासी पदाधिकारी श्री प्रदीप चैबे के नेतृत्व में राज्य स्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा जिले के सभी प्रखंण्ड संसाधन केन्द्रों एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दो दिवसीय अनुश्रवण किया गया तथा सूचना भवन, दुमका में उसकी समीक्षा की गयी। प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से प्रखण्ड में व्याप्त अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनमें सुधार लाने के निदेष दिया गया। सभी प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने-अपने प्रखण्ड के शैक्षणिक आंकड़ों एवं स्थिति की जानकारी से अपने आपको अद्यतन रखेंगे। 
राज्य स्तरीय अनुश्रवण दल ने कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को नामांकन प्रक्रिया जल्द पूरी करने, प्रयोगषाला एवं पुस्तकालय में सुधार लाने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने का निदेष दिया। सभी कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चाहरदिवारी को ऊंचा करने व विद्यालय में शॅकपिट बनाने का प्रस्ताव यथा जल्द राज्य कार्यालय को उपलब्ध का निदेष दिया गया। निविदा प्रक्रिया को जल्द पूरा करने तथा रंगरोगन दिये गये मानक के अनुरूप करने का निदेष दिया गया। यह भी निदेष दिया कि सभी प्रकार का प्रतिनियोजन जिला षिक्षा अधीक्षक के स्तर से हो तथा प्रखण्ड स्तर से कोई प्रतिनियोजन न हो। 
  इस बैठक में राज्य के असैनिक कार्य प्रबंधन श्री रतन श्रीवास्तव, राज्य एम0आई0एस0 काॅडिनेटर, श्री सचिन श्रीवास्तव, राज्य एम0आई0एस0 काॅडिनेटर, श्री सचिन कुमार, राज्य परियोजना पदाधिकारी, श्रीस्वप्निल कुजुर, श्री प्रवीण झा, जिला षिक्षा अधीक्षक, श्री मसूदी टुडू, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री अनुप माईकल केरकेट्टा, श्री मनोज अम्बष्ट, श्री श्याम सुन्दर मोदक लेखा पदाधिकारी श्री राम सुन्दर शर्मा, श्री सुबोल कपुर सहित सभी प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी कस्तुरबा वार्डेन उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment