दुमका, दिनांक 16 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 233
वर्षा का एक भी बूँद बर्बाद न हो...
-उपायुक्त, राहुल कुमार सिन्हा
वर्षा ऋृतु आने से पूर्व लक्ष्य के अनुरूप सभी डोभा के निर्माण का कार्य पूरा करें। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर कठीकुण्ड प्रखण्ड स्थित पंदनपहाड़ी पंचायत के बागासोला तथा कोल्हा ग्राम में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कार्यान्वित डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होनें लाभुक तारामंडल तथा लच्छु टुडू को निदेष दिया कि डोभा निर्माण हेतु सरकार द्वारा देय रकम डोभा निर्माण निर्माण कार्य में ही खर्च करें। डोभा निर्माण हेतु आवष्यक रकम का 40 प्रतिषत राषि लाभुक के बैंक में आ चुका है। इस राषि का उपयोग कर जल्द से जल्द खुदाई का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने निदेष दिया कि डोभा का आकार चौकोर होने चाहिए। जिसमें वर्षा जल आने तथा निकासी की समुचित व्यवस्था हो। उन्होने निदेष दिया कि खुदाई से निकाले गये मिट्टी को इसप्रकार रखें ताकि बरसात के दिनों में मिट्टी बहकर पुनः डोभा में न आ जाए। उपायुक्त ने डोभा निर्माण कार्य में हो रहे बिलम्ब पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि अधिक से अधिक जेसीवी मषीन लगाकर बरसात आने से पूर्व लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित सभी डोभा का निर्माण कार्य पूरा हो जाने चाहिए।
उपायुक्त ने मनरेगा योजना के तहत पंदन पहाड़ी पंचायत अन्तर्गत ही कोईडा ग्राम में चल रहे डोभा निर्माण कार्य की धीमी गति पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि यदि इसी गति से डोभा का निर्माण किया गया तो वर्षा ऋतु बीत जाने पर ही डोभा का निर्माण सम्भव हो पायेगा। इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन एक डोभा के निर्माण में 25 से 30 मजदूर लगाकर यथाशीघ्र डोभा बनाने का काम पूरा करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया कि बरसात आने से पूर्व हरहाल में लक्ष्य के अनुरूप सभी डोभा का निर्माण कार्य पूरा हो जाने चाहिए।
No comments:
Post a Comment