दुमका, दिनांक 02 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 202
जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे कन्या भू्रण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान मार्गदर्षक दल के सदस्य षिक्षक मदन कुमार ने संत मेरी स्कूल दुमका के छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाया जाना निहायत ही आवष्यक है। इस पर सिर्फ कानूनों द्वारा रोक नहीं लगाया जा सकता। समाज के सारे लोग खासकर नौजवान पीढ़ी इस समस्या से भविष्य में उत्पन्न होने वाले खतरों के प्रति सजग नहीं होता तबतक इसपर प्रभावी रोक लगा पाना नामुमकिन है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि जिस बच्चे के घर या अड़ोस पड़ोस में अवैध अल्ट्रा साउन्ड केन्द्र चल रहा हो या फिर पंजीकृत अल्ट्रा साउन्ड केन्द्रों पर ही अवैध तरीके से भ्रूण हत्या की जा रही हो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रषासन को दे। जिला प्रधासन न सिर्फ ऐसे बच्चों को सम्मानित करेगी बल्कि गुनाहगारों को सजा भी दिलायेगी। अवसर पर षिक्षक नवल किषोर झा एवं झारक्रफ्ट की कलस्टर मैनेजर षिक्षा आनन्द ने बच्चों को अगामी 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले विभिन्न पेंटिंग, भाषण, वाद विवाद, कविता आदि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। मार्गदर्षक दल ने इसी क्रम में ग्रीन माउन्ट उच्च विद्यालय, एस0एस0विद्याविहार, दुमका सेन्ट्रल स्कूल आदि विद्यालयों में भी जनजागरूकता अभियान चलाया।
No comments:
Post a Comment