Friday, 6 May 2016

दुमका, दिनांक 06 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 210 

बेटी बचाओ अभियान, समापन समारोह की तैयारियाँ पूरी...
- अजय नाथ झा, उपनिदेषक जनसम्पर्क

भव्यता से आयोजित होगा कन्या भू्रण हत्या रोको-बेटी बचाओ अभियान का समापन समारोह। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भाषण, वाद-विवाद, पेंटिंग, कविता तथा समापन समारोह की तैयारी के बाबत अभियान दल से जुड़े लोगों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उप निदेषक ने बतलाया कि सभी तरह की प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से आरम्भ हो जायेंगे। वाद-विवाद, पेंटिंग तथा समापन समारोह इन्डोर स्टेडियम में जबकि भाषण प्रतियोगिता सूचना भवन में आयोजित किये जायेंगे। उप निदेषक ने वाद विवाद प्रतियोगिता के समन्वय के लिए षिक्षक मदन कुमार, भाषण के लिए षिक्षक नवल किषोर झा, कविता के लिए षिक्षक मो0 ऐहतेषामुल हक तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए षिखा आनन्द को समन्वयक बनाया है। उप निदेषक ने सभी तरह के प्रतियोगिता के लिए जजों का विस्तृत पैनल तैयार किया है। वाद-विवाद के लिए सी0एन0मिश्र सभाध्यक्ष होंगे जबकि अंजुला मुर्मू, रिंकू मोदी, शमिला सोरेन, तथा किरण तिवारी निर्णायक होंगी। भाषण प्रतियोगिता के लिए निर्णायक क्रमषः डाॅ0 प्रमोदिनी हाँसदा, सिंहासिनी कुमारी तथा अन्नू, काव्य प्रतियोगिता के लिए डाॅ0 रामवरण चैधरी, छाया गुहा, वाणी सेन गुप्ता तथा पंेटिंग प्रतियोगिता के लिए षिखा आनन्द, किषोर मुखर्जी तथा सोमनाथ राय निर्णायक होंगे। अषोक कुमार सिंह, उत्तम दे, वैषाखी दास, सौरभ सिन्हा, पल्लवी कुमारी, चन्दन, सौरभ, सत्यजीत, महेन्द्र प्रसाद साह, आदि सक्रिय कार्यकत्र्ता के रूप में रहेंगे।  


No comments:

Post a Comment