Thursday, 12 May 2016

दुमका, दिनांक 12 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 227

कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो.....
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त, सं.प.
दुमका आयुक्त ने आज स्थानीय नीति के विरोध में 14 मई 2016 को प्रस्तावित बंद के दौरान कानून व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने का निदेष सभी 6 जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को दिया है। आयुक्त ने कहा बंद के दौरान जनसाधारण को किसी प्रकार की दिक्कत या कठिनाई ना होने देना आपकी अहम् जिम्मेदारी है। सभी डीसी एसपी यह सुनिष्चित करें कि कहीं भी आगजनी और रोड जाम की घटना ना हो। हिंसात्मक कार्रवाई करने वाले संभावित व्यक्ति के विरुद्ध लंबित वारंट का तामिला करें तथा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत आई पी. सी. की धारा 107,116 तथा 151 जो सुसंगत हो, के द्वारा कार्रवाई करें।
आयुक्त ने कहा कि समाज मे यह स्पष्ट संदेष जाना चाहिये कि कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आयुक्त ने आम जनता से भी यह अपील किया है कि वे विधि व्यवस्था को बनाये रखने में प्रषासन को सहयोग करें।


No comments:

Post a Comment