दुमका, दिनांक 30 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 263
विष्व तंबाकू निषेध दिवस पर सत्याग्रह करेगा दुमका...
- अजय नाथ झा, उपनिदेषक जनसम्पर्क
तम्बाकू जानलेवा है। इसके सेवन से प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है। यह कैंसर जैसी घातक रोगों को दावत देती है। इसमें कई जहरीले पदार्थ पाये जाते हैं। दुमका को तम्बाकू के किसी भी प्रकार के सेवन से मुक्ति दिलाने के लिए 31 मई विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अपराह्न 4 बजे सूचना भवन, दुमका परिसर में संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के वी0सी0 कमर अहसन, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर, क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक अच्युतानन्द ठाकुर, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, एवं अन्य आलाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी सत्याग्रह पर बैठेंगे। सत्याग्रह में दुमका जिला के चेम्बर ऑफ कॉमर्स, विभिन्न षिक्षक संघ एवं अन्य कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल होंगे। इस अवसर पर सभी दुमकावासी धूम्रपान न करने तथा किसी भी रूप में तम्बाकू का इस्तेमाल न करने का संकल्प लेंगे। यह बात उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सत्याग्रह आयोजन की तैयारियों के बाबत अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक समीक्षात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने सभी नगर वासियों से इस सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है। बैठक में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक समिति बनाई गई जिसमें अंजनी शरण, उमाषंकर चौबे, मदन कुमार एवं मनोज घोष सह संयोजक बनाये गये हैं। बैठक में चन्द्रषेखर मांझी, गणेष हाँसदा, विजय कुमार, सौरभ कुमार मालवीया, मुकेष कुमार यादव, विनोद मांझी, कमल किषोर पंजियारा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment