Tuesday, 31 May 2016

दुमका, दिनांक 31 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 265 
पीसीआर वैन से होगी दुमका नगर की चौकसी...
- देव बिहारी शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दुमका

दुमका को अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए अब पीसीआर वैन की सहायता से भी नगर में अपराधों पर चौकसी की जाएगी। डीआईजी संताल परगना देव बिहारी शर्मा ने यह बात स्थानीय अम्बेदकर चौक से चार पीसीआर वैन को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि यह वैन जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के जिम्मे होगा जिसमें जीपीआरएस सिस्टम लगे होंगे। पुलिस नियंत्रण कक्ष में जैसे ही कहीं से किसी वारदात की सूचना मिलेगी जिला नियंत्रण कक्ष से कम्प्यूटर के माध्यम से इस बात की जानकारी ले ली जाएगी कि संबंधित वारदात के इलाके से सबसे नजदीक पीसीआर वैन कौन सा है। तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष से निर्देष मिलते ही वैन में मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षी मौका ए वारदात पर पहुँच कर अपने स्तर से आवष्यक कार्रवाई कर सकेंगे। डीआईजी ने बतलाया कि जबतक नियमित थाने से पुलिस बल मौका ए वारदात पर आते हैं तबतक औपचारिकता निभाने में काफी विलम्ब हो जाता है। इस सुविधा के हो जाने से निष्चित रूप से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना पाने में सहुलियत होगा। इस अवसर पर डीआईजी देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर एवं उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment