Wednesday 18 May 2016

दुमका, दिनांक 18 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 238

श्रावणी मेला में कावरियों के लिए होगी मुकम्मल व्यवस्था...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जरमुण्डी प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में आगामी श्रावणी मेला से संबंधित की जा रही तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि अगामी दो महीनों के अन्दर मेला से संबंधित सभी आवष्यक तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। जहां कहीं भी निर्माण अथवा मरम्मति हेतु राषि की आवष्यकता हो 21 मई से पूर्व पत्राचार के माध्यम से जिला प्रषासन को इसकी सूचना दें। उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग को निदेष दिया कि जहां कहीं भी मरम्मति की आवष्यकता हो स्थापित कन्ट्रेक्टर के माध्यम से यथाषीघ्र मरम्मति कार्य सम्पन्न कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भक्तगणों के लिए तीन के स्थान पर 10 विश्राम षिविर ऐसे बनाये जायेंगे जिसमें पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने आज से षिवगंगा की सफाई शुरू करने का निदेष दिया है। उन्होंने निदेष दिया कि सर्वप्रथम षिवगंगा के दूषित जल की निकासी की जाय। तत्पष्चात उसकी सफाई कर शुद्ध जल से भरा जाय। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में षिवगंगा के पास कुषल गोताखोरों की मुकम्मल व्यवस्था होगी। उन्होंने इस हेतु इच्छुक लोगों को स्वेच्छा से श्रमदान करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि मेला परिसर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से प्रषासन सख्ती से निपटेगा। मेला में मोटरसाईकिल अग्निषामक दल की समुचित व्यवस्था होगी जो मेला परिसर में जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। ताकि आवष्यकतावष उनका गन्तव्य तक पहुंचना आसान रहे। उपायुक्त ने कहा कि मेला में जाने वाले प्रत्येक रिक्षाचालकों को परिचय पत्र दिया जायेगा। बिना परिचय पत्र के कोई भी मेला परिसर में रिक्षा नहीं चला पायेगा। उपायुक्त ने कहा कि नोनीहाट मोड़ से वासुकिनाथधाम तक प्रकाष की समुचित स्थाई व्यवस्था होगी। उपायुक्त ने निदेष दिया कि मेला अवधि में विद्युत विभाग के एक कर्मी 24 घंटे मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था की निगरानी में मौजूद रहेंगे। उनके साथ पर्याप्त संख्या में बिजली मिस्त्री होंगे। उपायुक्त ने मेला परिसर एवं उसके आसपास पानी टंकी, कुंआं, चापाकल आदि के मरम्मति का भी निदेष दिया। उपायुक्त ने इस वर्ष 100 की जगह 200 बायो टॉयलेट टंकी बनाने का निदेष दिया है। उपायुक्त ने पूजा अर्चना के बाद बचे निर्माल्य के समुचित निपटान हेतु व्यवस्था करने का भी निदेष दिया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि सम्पूर्ण मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। जिसके द्वारा प्रषासन मेला परिसर की तमाम गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाये रखेगा। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडलाधिकारी जीषान कमर, प्रषिक्षु आईएएस भोर सिंह यादव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा, पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटु लाहा, कार्यपालक पदाधिकारी वासुकिनाथ, थाना प्रभारी जरमुण्डी, कनीय अभियंता ग्रामीण विकास प्रमंडल, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास प्रमंडल, सहायक अभियंता एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, विधायक प्रतिनिधि कुन्दन पत्रलेख, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल वासुकिनाथ, पंडा कुन्दन कुमार झा, मंदिर प्रबंधक चन्द्रषेखर झा, अध्यक्ष धर्मरक्षिणी सभा वासुकिनाथधाम मनोज जी आदि उपस्थित थे।                        


No comments:

Post a Comment