Monday 23 May 2016

दुमका, दिनांक 19 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 240
खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में ही संचित रहे ताकि भविष्य में भू-जलस्तर और अधिक नीचे न चला जाय। संताल परगना प्रमंडल में दिनानुदिन भू-जलस्तर गिरता जा रहा है। इसे बचाने हेतु राज्य सरकार ने गावों में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवष्यकतानुसार तालाब एवं डोभा निर्माण करने का निर्णय लिया है। संताल परगना प्रमंडल में तालाब एवं डोभा निर्माण की प्रक्रिया धीमी रहने पर आयुक्त संताल परगना प्रमंडल बालेष्वर सिंह ने चिन्ता प्रकट करते हुए प्रमंडल के दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज तथा पाकुड़ जिले के उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से निदेष दिया है कि जल संचय के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध तालाबों एवं डोभा का निर्माण मानसून आने से पूर्व 15 जून तक सुनिष्चित करें। आयुक्त ने सभी उपायुक्तों को निदेष दिया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से साप्ताहिक प्रतिवेदन प्राप्त कर उसकी समीक्षा करें कि लक्ष्य के अनुरूप तालाब एवं डोभों का निर्माण कार्य हो रहा है या नहीं। उन्होंने सभी उपायुक्तों को एक फॉरमेट उपलब्ध कराया है जिसके अनुरूप प्रखंड विकास पदाधिकारियों से जानकारी लेनी है। जैसे-प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, पंचायत का लक्ष्य, पंचायत में स्वीकृत की गई योजनाओं की संख्या, कार्य प्रारंभ की गई योजनाओं की संख्या, योजना निर्माण का स्टेज, कनीय अभियंता द्वारा की गई मापी की स्थिति, भुगतान की गई राषि आदि। उन्होंने बताया है कि तालाब या डोभा निर्माण की प्रगति धीमी रहने का एक प्रमुख कारण कनीय अभियंताओं द्वारा समय पर उसकी मापी नहीं किया जाना तथा उसके अनुसार उसका भुगतान लम्बित रहना होता है। इसलिए इसकी नियमित समीक्षा एवं पर्यवेक्षण आवष्यक है। इसलिए कनीय अभियंताओं का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक सप्ताह तालाब या डोभा की नापी करायें। जो कनीय अभियंता लक्ष्य के अनुरूप नापी नहीं करते उनके विरूद्ध संबंधित विभाग को प्रतिवेदन देते हुए आयुक्त को इस बात की जानकारी दें। तदनरूप नापी किये गये तालाब एवं डोभा निर्माण कार्य में कराये गये कार्यों का ससमय भुगतान हो रहा है या नहीं यह देखना भी सुनिष्चित करें। भुगतान के संबंध में भी पदाधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित करें कि नापी के पष्चात तीन दिनों के अन्दर उनका भुगतान सुनिष्चित हो। अगर भुगतान के लिए पर्याप्त राषि उपलब्ध न हो तो इसकी व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने यह भी निदेष दिया कि इसमें किसी प्रकार की कठिनाई हो तो इसकी सूचना संबंधित विभाग को देते हुए संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त को दें।

No comments:

Post a Comment