Tuesday 31 May 2016

दुमका, दिनांक 31 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 264 
तम्बाकू से मुक्ति दिलाने के लिए सत्याग्रह पर बैठी दुमका...

सूचना भवन में आज मंगलवार को संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के कुलपति कमर अहसन, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, सिदो कान्हू मुर्मू विष्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति सत्यनारायण मुण्डा, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू, अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी षिवनारायण साह एवं अन्य आलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्षा जॉयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, डी0एस0डबल्यू0 प्रो0 बी.के.झा., एन.एस.एस. कोडिनेटर डॉ0 अजय शुक्ल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज घोष, मो0 शरीफ एवं षियाराम घिड़िया, पूर्व प्रति उपकुलपति डॉ प्रमोदिनी हाँसदा, प्रो0 चतुर्भुज नारायण मिश्र, अंजनी शरण, मनोज कुमार अम्बष्ट, अमरेन्द्र यादव, श्यामल किषोर सिंह, राधेष्याम वर्मा, सुमिता सिंह, रिंकू मोदो, किरण तिवारी, मेरीनीला मरांडी, विजय कुमार सोनी, मृणाल कुमार मिश्रा, कमलाकान्त सिन्हा, बामा प्रसाद यादव, विद्यापति झा, नेषनल स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, माध्यमिक षिक्षक संघ के प्रमंडलीय अघ्यक्ष दिलीप कुमार झा, वरीय षिक्षक अनन्त लाल खिरहर, षिक्षक मदन कुमार, एहतेषामुल हक, नवल किषोर झा, नेषनल यूथ एवार्डी अंकित कुमार पाण्डेय, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर्स एण्ड वोलेन्टियर्स, डॉ0 शंकर पंजियारा, प्रो0 प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी, डॉ0 रामचन्द्र राय शांतिनिकेतन, आलोक कुमार मल्लिक एवं आर एन सहाय देवघर से सत्येन्द्र सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी एवं मीडिया के तमाम बंधुओं ने विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया कि तम्बाकू या इसके किसी भी उत्पाद का किसी भी रूप में कभी भी सेवन नहीं करेंगे। साथ ही अन्य लोगों सहित देष के युवा पीढ़ी को इसका इस्तेमाल करने से हर हाल में बचायेंगे। ताकि वह एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में विकसित होकर न सिर्फ राष्ट्र अपितु सम्पूर्ण विष्व के विकास एवं कल्याण में अपनी भागीदारी निभा सके। संताल पगरना प्रमंडल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने सबों को तम्बाकू मुक्ति से संबंधित संकल्प दिलाया। तथा सम्पूर्ण दुमकावासियों से तम्बाकू या इसके किसी उत्पाद का किसी भी रूप में उपयोग न करने की अपील की। इससे पूर्व उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने तम्बाकू एवं उसके भयावह दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाज सेवी अंजनी शरण ने अपने काव्य के माध्यम से तम्बाकू या उसके उत्पादों का उपयोग न करने की बात कही।




No comments:

Post a Comment