Friday 27 May 2016

दुमका, दिनांक 27 मई 2016 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 256

जिला कृषि पदाधिकारी दुमका सुरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है कि जिले में कृषि महोत्सव रथ यात्रा 2016 का आयोजन दिनांक 25 मई 2016 से 08 जून 2016 तक किया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी दी कि इसका मुख्य उद्देष्य है जिले के किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी एवं उनसे लाभ उठाना है। इसके लिए कृषि रथ परिभ्रमण का कार्यक्रम दिनांक 25 से 29 मई 2016 तक कुल 5 दिन दुमका प्रखंड में, 30 मई से 02 जून 2016 तक कुल 4 दिन रानेष्वर प्रखंड में, 03 से 06 जून 2016 को जामा प्रखंड में, 07 से 08 जून 2016 तक कुल 2 दिन गोपीकान्दर में रथ संख्या 1 का परिभ्रमण। दिनांक 25 से 30 मई 2016 तक कुल 6 दिन तक जरमुण्डी प्रखण्ड में, 31 मई से 05 जून तक कुल 6 दिन सरैयाहाट प्रखंड में, 6 से 8 जून 2016 तक कुल 3 दिन काठीकुण्ड प्रखंड में रथ संख्या 2 का का प्ररिभ्रमण। दिनांक 25 से 29 मई 2016 तक कुल 5 दिन मसलिया प्रखंड में, 30 मई से 4 जून 2016 तक कुल 6 दिन रामगढ़ प्रखंड में एवं दिनांक 5 जून से 8 जून तक कुल 4 दिन तक षिकारीपाड़ा प्रखंड में रथ संख्या 3 का परिचालन किया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसान भाइयों से यह अपील किया है कि रथ परिभ्रमण के दौरान उपस्थित होकर नई तकनीकी एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा कृषि, पषुपालन, सहकारिता, मत्स्य, डेयरी, एवं उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाये साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से अपनी खेती-बारी की समस्याओं का समाधान भी पाये। 


No comments:

Post a Comment