Sunday, 1 May 2016

दुमका, दिनांक 01 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 197

हम मेहनत कष इस मिट्टी से अपना हिस्सा मांगेंगे...
इक बाग नहीं एक खेत नही ंहम सारी दुनिया मांगेंगे...
- डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री 
झारखण्ड सरकार

राज्य की समाज कल्याण मंत्री ने आज सिदो कान्हु इन्डोर स्टेडियम दुमका के श्रमिक सम्मान दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मजदूरों की भावनाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमस ब मजदूरों के मेहनत और पसीने का सम्मान करें - देष की प्रगति की गाथा में वास्तविक हिस्सेदारी मजदूरों की है। अतः राष्ट्र आज इनके प्रति कृतज्ञ है। इनका ही सारा जहाँ है। इनकी भावना है कि हम मेहनतकष इस मिट्टी से अपना हिस्सा मांगेंगे। इक बाग नहीं एक खेत नहीं हम सारी दुनियाँ मांगेंगे। सरकार इन्हें खुषहाली तरक्की और बेहतरी का हक देना चाहती है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। 
इस अवसर पर संताल परगना के आयुक्त श्री बालेष्वर सिंह ने कहा कि निर्माण श्रमिकों का निबंधन होना चाहिए तथा इन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली 10 प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिये। इन योजनाओं में श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, सिलाई मषीन सहायता योजना, मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ती योजनायें, बालश्रम षिक्षा प्रोत्साहन योजना, रोजगार प्रषिक्षण योजना, राष्ट्रीय पेंषन योजना, जनश्री बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, चिकित्सा सहायता योजना मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्ठि सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, पेंषन योजन, निःषक्ता पेंषन, पारिवारिक पेंषन ओर अनाथ पेंषन योजना महत्वपूर्ण है। आयुक्त ने कहा कि श्रमिकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है।
श्रमिकों के सम्मान में नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि ताजमहल हो या दुनियाँ की कोई भी इमारत- बेहतरीन सड़कें हो या बड़े-बड़े पुल सब हमारे मजदूर भाइयों के श्रम और त्याग को दर्षाता है। हम इनके प्रति हमेषा सम्मान और आदर का भाव रखें। इनके हक के लिए सदैव इनके साथ रहें। भारत इनका है यह वे भी महसूस करें। 
इस अवसर पर माननीय मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा श्रमिकों को सम्मानित किया गया जो इस प्रकार हैं - बुद्धु मुर्मू, गणेष मिस्त्री, चम्पा बास्की को प्रषस्ति पत्र, सिलाती टुडू पानपति मुर्म को मातृत्व लाभ, सुमित्रा मुर्मू को अन्त्येष्ठि लाभ, जुलील टुडू, कालीदास मरांडी, रतन राय को साईकिल, एमेली मुर्म, स्टेनषिला हाँसदा, सोनामुनी हेम्ब्रम को सिलाई मषीन एवं चुडकी हाँसदा मीनारली हाँसदा, शंभू नाथ मंडल को श्रमिक औजार किट प्रदान किया गया।  
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उप श्रमायुक्त राकेष प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रम अधीक्षक एचके दास ने किया मंच का संचालन गुंजन जी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो0 अकीक, अवधेष कुमार चैधरी, किरण बाला, लालबहादुर सिंह एवं बहुत बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।









No comments:

Post a Comment