Monday 9 May 2016

दुमका, दिनांक 09 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 218 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण, राजस्व वसूली, भू हस्तांतरण एवं आंतरिक संसाधनों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में भू-अभिलेखों के डिजिटलाईजेषन आधुनिक रिकाॅर्ड रूम आॅनलाईन म्यूटेषन और पंजीयन आदि के संबंध में उपायुक्त ने कई आवष्यक दिषा निर्देष दिये। बैठक में लैण्ड बैंक के अन्तर्गत जमीनों को समाकलित कर उसका सत्यापन हेतु अंचलाधिकारियों को भी कई निर्देष दिये गये। बैठक में एफआरए के तहत वनाधिकार पट्टा के वितरण के संबंध में भी कई सुझाव आये। नीलाम पत्र वादो के निपटारों के सम्बन्ध में कई निर्देष दिये गये। यथा बड़े-बड़े देनदारों की पहचान कर अखबार में विज्ञापन के माध्यम से उन्हें डिफाॅल्टर घोषित करना, वाॅडी वारंट निर्गत करने के साथ साथ गिरफ्तारी वारंट निकालकर इसके निष्पादन का निदेष दिया गया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि अवैध भूमि हस्तांतरण के अन्तर्गत यदि कोई मामला आता है तो उसका निष्पादन द्रुत गति से किया जाए। बैठक में भूमि हस्तांतरण के अन्तर्गत कई मामले जिसके तहत आईटीडीए अन्तर्गत बहुमंजिली भवन, कौषल विकास योजना, वासुकिनाथ हैलीपैड, विद्युत सब स्टेषन आदि के लिए भूमि चिन्हित करने एवं अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु भी कई आवष्यक निदेष दिया। 
बैठक में उपायुक्त के अलावा एसडीएम जीषान कमर, आई0ए0एस0 प्रषिक्षु भोर सिंह यादव, लीड बैंक मैनेजर सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक अंचलाधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment