दुमका, दिनांक 11 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 224
तसर उत्पादन में दुमका अव्वल
-रविरंजन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, दुमका
दुमका के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पदाधिकारी रविरंजन ने आज काठीजोरिया में पांच दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण के समापन के अवसर पर कहा कि तसर उत्पादन में दुमका अव्वल है और हमें इसे अव्वल बनाये रखना है।
इस प्रषिक्षण में मसलिया प्रखंड के 25 प्रषिक्षुओं ने भाग लिया। प्रषिक्षण प्रभाकर प्रसाद सिंह ने तसर के उत्पादन, कीट पालन प्रबन्धन खाद्य पौधा प्रबन्धन आदि के विषय में विस्तार से प्रषिक्षण दिया। इस अवसर पर दुमका के परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अर्जुन और आसन के पत्त से तसर कीटपालन द्वारा रोजगार और आमदनी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उस अड्डा बाड़ी में ओल अदरक एवं हल्दी आदि की खेती भी की जा सकती है।
इस अवसर पर श्री मुरलीधर सिंह प्रबंधक मो0 कादीर वरीय कलस्टर मैनेजर मो0 मोबषषीर आलम श्री सौरभ कुमार, श्री गणेष प्रसाद सिंह एवं श्री सुरज कुमार साह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment