Sunday, 1 May 2016

दुमका, दिनांक 01 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 195 

बेटियाँ देष का सौभाग्य है...
- डाॅ0 लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री 
झारखण्ड सरकार

झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने आज सदर अस्पताल में सतन आश्रम के राजलक्ष्मी फाउन्डेषन द्वारा आयोजित बिटिया सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डाॅ0 लुईस मरांडी ने कहा कि बेटियाँ परिवार और समाज ही नहीं वरन देष का भी सौभाग्य हैं। बेटियों की बदौलत देष आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पर्षद की अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि जीवन का सौन्दर्य, शक्ति, उर्जा, ज्ञान और सहनषीलता सब बेटियों से है। क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि दो राह समय के रथ का घर्घर नाद सुनो सिंहासन खाली करो कि बेटियाँ आयी हैं। अब यह युग बेटियों  का है। सतन आश्रम के स्वामी आत्मानन्द ने कहा कि आश्रम की बेटी पुचकी का निधन हो गया था - आज उसका दूसरा जन्म दिन है उसकी स्मृति को समर्पित यह सम्मान उपहार जिसमें आश्रम की बेटियों के चुक्के का भी पैसा लगा है, को नवजात षिषुओं को दे रहे हैं। 10 षिषुओं में सम्मान उपहार बाँटे गये। अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ0 दिवाकर सहित डाॅ0 दिलीप केषरी आदि उक्त अवसर पर उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment