Saturday, 30 April 2016

दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 194 

जिला प्रषासन सूचना एवं जनसमपर्क द्वारा आरम्भ किया गया कन्या भू्रण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान महिला स्वयं सेवी संस्था ‘‘वी’’ तथा पूरे समाज की सहयोग से अब आन्दोलन का रूप ले लिया है। गलियों से निकलकर लोग अब सड़कों पर आ गये हैं और नारा लगा रहे हैं ‘‘अब दुमका ने ठाना है बेटी को बचाना है।’’ टीन बाजार से आरम्भ हुआ बच्चियों और महिलाओं का एक बड़ा काफिला कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी के नेतृत्व में हाथों में तख्तियाँ एवं जली हुई मोम्बत्ती लेकर बेटी के महत्व से संबंधित नारे लगाने के साथ-साथ गीत गाते हुए वीर कूँवर सिंह चैक पहुची। जहाँ दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला सहित शहर के गणमान्य पुरूष नागरिकों ने उनकी आगवानी की। बच्चियों और महिलाओं ने हम होंगे कामयाब गाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इससे पूर्व उपस्थिति बच्चियों एवं महिलाओं ने पूर्व से लगाये गये स्वेत बैनर पर अपना हस्ताक्षर कर इस आन्दोलन में अपनी सहभागिता दिखलाकर इस आन्दोलन को बल प्रदान किया। प्रसिद्ध षिक्षा कर्मी एवं समाज सेवी सिंहासिनी कुमारी ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा बच्चियों की सुरक्षा एवं कन्या भू्रण हत्या के प्रति आम जनों में चेतना उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला प्रषासन सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेषक अजय नाथ झा तथा उनके अभियान दल से जुड़े सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कैण्डल मार्च में कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जाॅयेस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, पूर्व उप कुलपति प्रमोदिनी हाँसदा, जया सिन्हा, पूनम शुक्ला, सिंहासिनी कुमारी, होली चाईल्ड विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर पुष्पिता, मानवी की अन्नु, प्रेरणा की रिंकू मोदी, समाज सेवी शबनम खातून सहित स्मिता आनन्द, पीहू, रितु गुटगुटिया, षिक्षा अनन्द, किरण तिवारी, निषा, रंजना, कावेरी, सिस्टर आरती, अमृता, अर्पिता, जोयता आदि शहर की हजारो महिलायें एवं बच्चियाँ शामिल थी।





No comments:

Post a Comment