Thursday 21 April 2016

दुमका, दिनांक 21/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 165 


कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज एक अहम् बैठक करते हुए कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध जन जागरक्ता अभियान शुरू करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि महाविद्यालय एवं लिंगानुपात में लगातार गिरावट राष्ट्रीय चिंता का विषय है। वर्ष 1991 में लिंगानुपात 945 था जो घटकर वर्ष 2001 में 927 तथा 2011 में 917 रह गया है। दुमका शहरी क्षेत्र में लिंगानुपात महज 781 है। यह चिंता का विषय है। लिंगानुपात में लगातार गिरावट समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव को दर्षाता है। बालिकाओं के अस्तित्व को बचाने उनके संरक्षण एवं सषक्तिकरण को सुनिष्चित करने के लिये सबके साझे एवं समन्वित प्रयास की आवष्यकता है। इसी के मद्देनजर जिला में 25 अप्रैल से 7 मई 2016 तक कन्या भ्रूण हत्या रोको-बेटी बचाओं अभियान चलाये जाने की आवष्यकता है। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजे गये पत्र में कहा कि अपने- अपने महाविद्यालय/विद्यालय में निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये जायें -
(1) वाॅल पेंटिंग- चाहरदीवारी पर चित्रांकन अपने-अपने विधालय के परिसर की वह चाहरदीवारी जो सड़क की ओर हो पर विषय से सम्बद्ध डिजायन का चित्रांकन दिनांक 25 अप्रैल से 6 मई 2016 तक करायें दिनांक 7 मई को प्रातः निर्णायक मंडली द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का चयन किया जायेगा। वाॅल पेंटिग का विषय - पत्र के साथ संलग्न डिजाईन या कन्या भ्रुण हत्या रोको बेटी बचाव अभियान पर मौलिक सुरूचि पूर्ण डिजाईन होगा। वाॅल पेंटिग से संबंधित किसी प्रकार के मार्गदर्षन हेतु श्रीमती षिखा आंनद क्लस्टर मैनेजर झारक्रफ्ट दुमका से दूरभाष (9931304472) पर से सम्पर्क किया जा सकता है।
(2) पेंटिग प्रतियोगिता - महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर 26 से 30 अप्रैल 2016 प्रतियोगिता तथा  7 मई 2016 को जिला स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक महाविद्यालय/विद्यालय अपने यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम एवं द्वितीय का चयन कर प्रविष्टि भेजेंगे। पेंटिग का विषय - (प) कन्या भ्रूण हत्या रोको - बेटी बचाओ अभियान (पप) बालिका षिक्षा (पपप) मुख्य मंत्री कन्या दान योजना, (पअ) वीमेन ट्रैफिकिंग वीडो वेलफेर प्रोग्राम, इत्यादि या अन्य विषय से संबंधित विषय वस्तु। इसके लिए किसी प्रकार के मार्गदर्षन हेतु एडीपीओ श्री पीयूष कुमार से दूरभाष (8863937740) पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
(3) कविता लेखन - महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर 26 से 30 अप्रैल 2016 प्रतियोगिता तथा 7 मई 2016 को महाविद्यालय/विद्यालय स्तर से विजयी प्रतिभागियों में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय/विद्यालय अपने यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर प्रविष्टि भेजेंगे। कविता लेखन का विषय (प) कन्या भ्रूण हत्या रोको - बेटी बचाओ अभियान (पप) बालिका षिक्षा आदि से संबंधित रहेगा। इसके लिए किसी प्रकार के मार्गदर्षन हेतु सहायक षिक्षक श्री नवल किषोर झा से दूरभाष (8969032445) पर सम्पर्क किया जा सकता है।  
(4) भाषण प्रतियोगिता - महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर 26 से 30 अप्रैल 2016 जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा  7 मई 2016 को जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक महाविद्यालय/विद्यालय अपने यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम एवं द्वितीय का चयन कर प्रविष्टि भेजेंगे। भाषण का विषय  (प) बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं, (पप) कन्या भ्रूण हत्या अपराध है, (पपप) बालिकाओं के अस्तित्व में ही समाज का विकास व उसका अस्तित्व सुरक्षित है। आदि से संबंधित रहेगा। इसके लिए किसी प्रकार के मार्गदर्षन हेतु सहायक षिक्षक श्री मदन कुमार से दूरभाष (9934524285) पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
(5) वाद-विवाद प्रतियोगिता - महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर 26 से 30 अप्रैल 2016 तथा 7 मई 2016 को जिला स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रत्येक महाविद्यालय/विद्यालय अपने यहाँ प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम एवं द्वितीय का चयन कर प्रविष्टि भेजेंगे। वाद विवाद का विषय निर्णय में महिलाओं की भागीदारी से ही भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है। इसके लिए किसी प्रकार के मार्गदर्षन हेतु सहायक षिक्षक मो0 ऐहतेसामुल हक से दूरभाष (9534093622) पर सम्पर्क किया जा सकता है।  
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रतियोगिता के तीन स्तर के होंगे पहला - महाविद्यालय, दूसरा - उच्च विद्यालय एवं तीसरा- मध्यविद्यालय। प्रतियोगिता में सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालय/विद्यालय भाग ले सकते हैं। 
जिला स्तर पर पेंटिग भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में 7 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाऐगी। अपराह्न 3 बजे इस अभियान के प्रथम चरण के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। 
निर्णायक मंडल का गठन जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला षिक्षा पदाधिकारी एवं जिला षिक्षा अधीक्षक, दुमका द्वारा किया जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि सभी महाविद्यालय/उच्च विद्यालय/मध्य विद्यालय इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहण करें।
बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, एसीएमओ डाॅ0 पी0 टेटे, अनुमंडल षिक्षा पदाधिकारी श्री षिवनारायण साह, एडीपीओ पीयूष कुमार, डीपीएम राकेष आनन्द उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment