Monday, 25 April 2016

दुमका, दिनांक 25 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 173 

इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित मलेरिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का पुरस्कार वितरण समारोह जिला मलेरिया विभाग, दुमका अन्तर्गत निम्नांकित कर्मियों को उपायुक्त दुमका एवं नगर परिषद अध्यक्षा, दुमका के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
श्रेष्ठ भीबीडी तकनीकि पर्यवेक्षक यादव चन्द्र झा, केटीएस मसलिया को, सहिया के सराहनीय कार्य के लिए मुर्मू सहिया को, रामगढ, एएनएम के सराहनीय कार्य के लिए राहेल टुडू को, एएनएम, सदर प्रखंड दुमका, एलटी के सराहणीय कार्य के लिए सुजीत कुमार हेम्ब्रम एलटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र षिकारीपाड़ा को एवं श्रेष्ठ छिडकाव दल के लिए संतोष मुर्मू एसएफडब्लू गोपीकान्द एवं इसके पाँच साथियों को तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदीप कुमार ठाकुर एमटीस सदर प्रखंड, दुमका, पंकज कुमार आर्या, एमटीएस मसलिया, अनुप कुमार गुप्ता केटीएस जामा, संतोष कुमार, एमटीएस सरैयाहाट, प्रीतम कुमार एमटीएस रामगढ़, देवीलाल हाँसदा केटीएस रामगढ़, विजय अविनाष मरांडी एमटीएस काठीकुण्ड, प्रेमतोष बास्की केटीएस गोपीकान्दर, मृणाल किषोर केटीएस षिकारीपाड़ा, रविन्द्रनाथ हाँसदा एमटीएस रानेष्वर, लाला अजय कुमार एमटीएस जरमुण्डी पुरस्कृत किये गये।      
मौके पर जिला भी बी डी पदाधिकारी डाॅ0 संजय कुमार सहायक मलेरिया पदाधिकारी पी0पी0मिश्रा, भीबी0डी0 सलाहकार आर्यन एवं अंजुश्री तथा केयर इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक, रोहित शरण, डीपीओ सुश्री पर्णा चक्रवर्ती उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment