दुमका, दिनांक 04/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 137
तसर रेषम धागाकरण का दिया गया प्रषिक्षण...
दुमका जिला के मसलिया प्रखण्ड अंतर्गत दलाही पंचायत के भालुकसंुधिया ग्राम में 15 दिवसीय तसर रेषम धागाकरण प्रषिक्षण प्रारम्भ है। जिसमें बेलियाजोड़, मैसामुंगर, आदि ग्रामों के 30 महिलायें प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रषिक्षक के रुप में इन्द्रा देवी देवघर से आकर प्रषिक्षण दे रही हैं। आज परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रषिक्षण का निरीक्षण किया गया साथ में श्री मुरलीधर सिंह प्रबंधक भी उपस्थित थे। रील्ड धागा एवं घिच्चा धागा बनाने का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें ककून का ग्रेडींग कैसे किया जाय, धागा बनाने हेतु ककून में कौन-कौन सा रसायन देकर उबाला जाय, ककून से धागा का छोर कैसे निकाला जाय एवं रील्ड धागा बनाने के लिए कितना ककून का प्रयोग किया जाय आदि बातों का विस्तृत जानकारी दिया गया है। समृद्धि मषीन के माध्यम से रील्ड धागा बनाने एवं वेस्टेज से घिच्चा धागा बनाने का प्रयोगिक प्रषिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण झारक्राफ्ट के सौजन्य से अग्र परियोजना केन्द्र, काठीजोरिया, दुमका द्वारा चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment