Thursday, 21 April 2016

दुमका, दिनांक 21/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 166 

25 अप्रैल को खाद्यान्न वितरण के दौरान पर्यवेक्षक या डीलर किसी की भी लापरवाही हुई तो आयरन हैंड कार्रवाई होगी। जीरो टाॅलरेंस के साथ सुनिष्चित हो खाद्यान्न वितरण। दुमका के उपायुक्त ने आज यह बात सभी अंचल अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कही। विधवा पेंषन के लिए अभियान चलाकर आवेदन प्राप्त करें। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि प्रधानमंत्री के सभी ग्राम पंचायतों के सीधे सम्बोधन के प्रसारण की मुकम्मल व्यवस्था रहे। उपायुक्त ने कहा कि बैंक संवेदनषीलता से विकास कार्य को लें। खाता खुलवाने में तत्परता दिखायें। यह भी ध्यान रखें कि फर्जी या बिचैलिया के द्वारा राषि की निकासी ना हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, आई टीडीए निदेषक सहित सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment