दुमका, दिनांक 11/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 148
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आमजनों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 1 से मिली जानकारी के अनुसार 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2016 तक षिकारीपाड़ा, रानेष्वर, गोपीकान्दर तथा काठीकुण्ड प्रखंड से क्रमषः 32, 39, 13 तथा 16 कुल 100 चापाकलों को साधारण मरम्मति द्वारा ठीक किया जा चुका है। उसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2 से मिली जानकारी के अनुसार 04 अप्रैल से 10 अप्रैल 2016 तक दुमका, मसलिया, जामा, रामगढ़, जरमुण्डी तथा सरैयाहाट प्रखंड में क्रमषः 49, 60, 49, 41, 44 तथा 52 कुल 295 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा दुरूस्त किये गये हैं।
दुमका प्रखंड में दिनांक 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2016 तक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या - 2, द्वारा दुमका प्रखंड में कुल 49 नलकूपों को साधारण मरम्मति द्वारा चालु किया गया जिसमें रानीबहाल पंचायत के ग्राम रानीबहाल, कठलिया, मुड़जोड़ा दिवानबाड़ी, बलिराम, पहाड़पुर आदि में कुल 19 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा ठीक किये गये। उसी प्रकार दरबारपुर पंचायत के ग्राम रोहड़ापाड़ा तथा चिरूडीह में 4 चापाकल दुरूस्त किये गये। दुमका पंचायत में 2 मुड़भंगा पंचायत में ग्राम मुड़भंगा तथा सिदयपहाड़ी में कुल 4 चापकल, घासिपुर पंचायत के ग्राम धावना कुरूमपहाड़ी, शहरघाटी तथा घासीपुर में कुल 5 रामपुर पंचायत के ग्राम रामपुर तथा आदिपुर में 3 चापाकल, पंचायत पारसिमला के ग्राम पारसिमला, बागनल तथा सालताला में कुल 3 चापाकल साथ ही पंचायत बड़तल्ली, भुरकुण्डा, गादीकोरैया, घाट रसिकपुर, गोलपुर, कड़हरबील, पुराना दुमका, हरिपुर, आदि पंचायत में एक-एक चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त किये गये।
जामा प्रखंड में दिनांक 04 अप्रैल से 9 अप्रैल 2016 तक विभिन्न पंचायत अन्तर्गत कुल 49 चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त किये गये। जामा प्रखंड के पंचायत लगला के ग्राम विराजपुर, हरिजन टोला में 2 चापाकल, तपसी पंचायत के ग्राम बागझोपा के यादव टोला में 2 चापाकल, आसनसोल कुरूवा पंचायत के ग्राम कटहरा, पहडि़या टोला में एक चापाकल, नवाडीह पंचायत के ग्राम कुकुरतोपा टोला, ताला टोला, प्रधान टोला तथा संताल टोला के साथ साथ ग्राम नयाडीह संताल टोला में कुल मिलाकर 5 चापाकल दुरूस्त किये गये। पंचायत खटांगी में ग्राम दोंदिया यादव टोला में 2, ग्राम खटांगी संताल टोला में 1, ग्राम अगोईया बांध ब्राह्मण टोला में 1 कुल 4 चापाकल, पंचायत सिमरा में खास टोला में 1, पंचायत चिकनिया के संताल टोला में 1, पंचायत छैलापाथर के ग्राम मनका पहाड़ी संताल टोला में एक ग्राम चकतीपुर के संताल टोला में 2 कुल मिलाकर 3, पंचायत भैरवपूर ग्राम मधुवन खास टोला में 2, पंचायत थानपुर ग्राम थानपुर पहाडि़या टोला में 1 ग्राम हेठ सितुआ संताल टोला में 1, खेतौरी टोला में 3, ग्राम खरौनी राय टोला में 2, पंचायत चिगलपहाड़ी के संताल टोला में एक पंचायत बेदिया के ग्राम गादीचुटो राय टोला में 2, तथा संताल टोला में 1, ग्राम दिग्घी राय टोला में 2, पहाडि़या टोला में 1, ग्राम मधुबन खास में 1 चापाकल साधारण मरम्मति से दुरूस्त किये गये। जामा प्रखंड के ही पंचायत चिगलपहाड़ी ग्राम नोनी हथवारी दिकुटोला में 1, तथा ग्राम चिगल पहाड़ी मंडल टोला में 1, लगला पंचायत के ग्राम वैसा संताली टोला में 2, ग्राम सिरसा खास टोला में 1, तथा पहाडि़या टोला में 1, पंचायत सरसाबाद ग्राम मदनपुर संताली टोला में 1, पलासी पंचायत के ग्राम लकड़दिवानी खेतौरी टोला में कुल 6 चापाकल साधारण मरम्मति द्वारा ठीक किये गये।
इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में पंचायत एवं टोलावार ठीक कराये गये चापाकलों की सूची संलग्न की जा रही है एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचना पठ पर लगा दी गई है।
No comments:
Post a Comment