Saturday, 30 April 2016

दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 192 

अवैध अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र की सूचना देने वाले होंगे सम्मानित

जिला सूचना एवं जनसमपर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ अभियान मार्गदर्षक दल के सदस्यों ने मारवाड़ी उच्च विद्यालय, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय बाल भारती उच्च विद्यालय, होली चाइल्ड उच्च विद्यालय तथा संताल परगना महिला महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को बेटी बचाओ कन्या भ्रूण हत्या अपराध है विषय से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। अभियान दल के षिक्षक मदन कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुमका शहरी क्षेत्रों में घटते महिला लिंगानुपात का आने वाले समय में कई दुष्प्रभाव पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कई अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रों पर अवैध रूप से हो रहे कन्या भू्रण हत्या को रोकने में बच्चे कारगर भूमिका का निर्वहण कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जैसे ही बच्चों को यह पता चलता है कि उनके घरों या आस-पड़ोस में इस प्रकार की घटना होती है वे इसकी सूचना अपने अभिभावक या षिक्षकों के माध्यम से जिला प्रषासन तक पहुँचा सकते हैं। उनके इस कार्य के लिए जिला प्रषासन उन्हें सम्मानित करेंगी। षिक्षक ऐहतेषामुल हक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना को बढ़ना बेहद चिन्ता का विषय है। उन्होंने बढ़ते भौतिकवाद को इस प्रकार की बढ़ती घटना के लिए जिम्मेदार माना तथा प्रकृति द्वारा दी जाने वाली अनुपम उपहार को कृत्रिम तरीके से नष्ट न किए जाने की अपील की। षिक्षक नवल किषोर झा ने बतलाया कि मानव समाज रूपी रथ पुरूष और महिला सरीखे पहिये के सहारे ही चलता है। इसमें से एक पहिया का भी कमजोर या छोटा बड़ा होना रथ को आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करेगी। झारक्राफ्ट की कलस्टर मैनेजर षिखा अनन्द ने बतलाया कि आज की बेटी ही कल की माँ बनेगी। एक दिन उन्हें भी अपने परिवार में इन स्थितियों से दो चार होना पड़ सकता है जब उन्हें बेटा की चाह में गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या को मजबूर किया जा सकता है। उन्होंने ऐसी स्थिति में महिलाओं से प्रतिकार करने की अपील की और इसकी षिकायत जिला प्रषासन से करने की बात कही। अभियान दल के सदस्यों ने अगामी 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में बेटी बचाओ अभियान के तहत होने वाले भाषण, वाद-विवाद, कविता, वाल पेंटिंग, प्रतियोगिता के बारे में भी छात्र/छात्राओं को कई जानकारियाँ दी।





No comments:

Post a Comment