Wednesday 27 April 2016

दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 180 

स्थानीय विधायक नलीन सोरन की अध्यक्षता में मलुटी मंदिर विकास परामर्षदात्री समिति के सदस्यों ने आई.टी.आर.एस.डी. कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे मलुटी मंदिर विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया तथा इसके विकास एवं जीर्णाेद्धार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। विधायक श्री सोरेन ने कहा कि मंदिर की मौलिकता एवं वास्तुकला को विषेष रूप से घ्यान में रखकर ही इसका जीर्णोद्धार किया जाय। एस.पी. काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा ने मंदिर के वास्तविक स्वरूप में किसी भी प्रकार के नये जुड़ाव से पहले आम सहमति बनाये जाने की आवष्यकता जतायी।
गेपाल दास मुखर्जी ने कहा कि पहले चरण में टेराकोटा मंदिरों के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता दी जाय। विधायक सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व निदेषक पी.जी. वैद्य के परामर्षानुसार मंदिर के निर्माण कार्य में परामर्ष लेने का सुझाव दिया तथा मंदिर के निर्माण कार्य में प्रयोग किये जा रहे रासायनिक पदार्थाें की प्रयोगषाला में जाँच की जाँच रिपोर्ट दिखाये जाने की बात कही।
इस अवसर पर षिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक नलीन सोरेन, मलुटी मंदिर विकास परामर्षदात्री समिति के सदस्य एस पी काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 (डाॅ0) सुरेन्द्र झा, सिधो कान्हू मुर्मू विष्वविधालय इतिहास विभाग के प्रो0 अमर नाथ झा, गोपाल दास मुखर्जी, क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, आई टी आर एस डी के राज्य प्रमुख एस डी सिंह, षिकारी पाड़ा प्रखंड के प्रमुख गौर राउत, मलुटी पंचायत के मुखिया मुंगीला टुडू, कुमुद वरण राय, बबलु चटर्जी, सोनाली चटर्जी, बबलु कुमार, सिद्धार्थ लाहा, आदि उपस्थित थे।












No comments:

Post a Comment