Wednesday, 13 April 2016

दुमका, दिनांक 13/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 157 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 अप्रैल 2016 को माननीय प्रधानमंत्री देष के सभी ग्राम सभाओं को सम्बोधित करेंगे। टेलिविजन तथा रेडियो पर इसे सुनने की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की जा रही है। सरकार के प्रधान सचिव से उक्त निदेष प्राप्त हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि 14 से 24 अप्रैल 2016 के दौरान ’’ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’’ चलाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं, प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभुकों की चयन प्रक्रिया, स्वयं सहायता समुहों की वर्तमान स्थिति एवं उनके द्वारा सदस्यों के जीवन में लाये गये सामाजिक आर्थिक बदलाव, पंचायती राज संस्थाओं से सहायोग की अपेक्षा एवं उनके संबंध में दी जाने वाली जानकारी, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण स्वच्छता, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सामाजिक आर्थिक जीवन में भागीदार बढ़ाने आदि पर चर्चा की जाएगी। अभियान से पूर्व इसके प्रचार प्रसार के रूप में प्रभात फेरी, गांव का सफाई अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगितायें आदि आयोजित किये जाने का निदेष दिया गया है।


No comments:

Post a Comment