Wednesday 27 April 2016

दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 182 

अवैध खनन न होने पाए...
-बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना

आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल बालेष्वर सिंह ने प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को निदेष दिया है कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी हालत में अवैध खनन एवं ढुलाई न होने पाए। उन्होंने बतलाया कि इससे जान माल की क्षति के साथ-साथ सरकारी राजस्व एवं पर्यावरण का भी व्यापक नुकसान होता है। आयुक्त ने बतलाया कि आए दिन समाचार पत्रों में अवैध खनन एवं ढुलाई से सम्बन्धित खबरे प्रकाषित हो रही है। फलतः अवैध खनन एवं ढुलाई पर हरहाल में रोक लगाया जाना चाहिए। आयुक्त ने सहायक खनन पदाधिकारियों द्वारा सक्षमतापूर्वक इसपर नियंत्रण एवं निगरानी न रखे जाने पर असंतोष प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment