दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 191
जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाया जा रहा कन्या भ्रूण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान धीरे धीरे अब जनआन्दोलन का रूप लेता जा रहा है। इसी क्रम में 30 मार्च 2016 को जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क तथा महिलाओं की संस्था ‘‘वी‘‘ के सहयोग से कैण्डल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिंहा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को इस कैण्डल मार्च में भाग लेने की अपील की है। यह कैंडल मार्च टीन बाजार चैक से आरम्भ होकर वीर कुंवर सिंह चैक पर आकर एकत्रित होगी तथा वहाँ कैंडल लगायेंगे। कैंडल मार्च की आगवानी स्वयं उपायुक्त दुमका करेंगे। वहाँ पहुँचे आगंतुक बैनर पर अपना हस्ताक्षर कर बेटी बचाओं अभियान में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करेंगे तथा कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक लगाने की मुहिम को बल प्रदान करेंगे। सायं 5 बजे से आरम्भ होने वाले इस कैण्डल मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया कबिना मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयेस बेसरा, पूर्व कुलपति प्रमोदिनी हाँसदा, उपायुक्त दुमका की धर्मपत्नी जया सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुमका की धर्मपत्नी पूनम शुक्ला, सिंहासिनी कुमारी सहित ‘‘वी‘‘ संस्था सहित शहर की कई अन्य महिलायें भी शामिल होंगी।
No comments:
Post a Comment