Sunday, 24 April 2016

दुमका, दिनांक 24 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 171 

दुमका के 206 पंचायतों में गूंजी प्रधानमंत्री की आवाज।

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती से राष्ट्रीय पंचायत दिवस अर्थात् 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के समापन में झारखंड के जमषेदपुर से देश के सभी पंचायतों तक गूंजी आवाज को झारखंड की उपराजधानी दुमका के 206 पंचायतों में सीधा प्रसारण के तहत सुना गया। कहीं-कहीं कनेक्टिविटी की समस्या रही पर अधिकांश गांवों मे ग्रामीण भारत के लोगों ने अपने प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना। इसके औचक कवरेज के लिये लगाये गये जनसम्पर्क कार्यालय के टीम से तस्वीरें प्राप्त की गई हैं।




















  

No comments:

Post a Comment