Friday, 29 April 2016

दुमका, दिनांक 29 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 190 

संताल परगना के आयुक्त श्री बालेश्वर सिंह ने आसन्न गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी कोषांग प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आयुक्त ने कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, अपर समाहर्ता से कहा कि पेयजल संकट की समस्या को देखते हुए पीएचईडी कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखें। जो भी कर्मी चुनाव कार्य में जा रहे हैं उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय। आयुक्त ने अपर समाहर्ता से अब तक हुए प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। उप विकास आयुक्त ने आयुक्त को बताया कि ईभीएम का पहला रेन्डमाईजेशन कर लिया गया है। दूसरा रेन्डमाईजेषन 2 मई को प्रत्याशियों की संख्या सुनिश्चित होने के बाद किया जायेगा। आयुक्त ने उप विकास आयुक्त से कहा कि दस प्रतिशत अतिरिक्त ईभीएम भी तैयारी की हालत में रखे ताकि जरूरत पड़ने पर काम लिया जा सके। आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को कम्यूनिकेशन पलान बनाने का निर्देश दिया। मीडिया एवं शिकायत निबटारा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को जल्द से जल्द एक शिकायत संबंधी दूरभाष नम्बर अखबार में निकाल कर प्रचार-प्रसार करने को कहा। आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 माॅडल बूथ के अलावा एक ऐसे बूथ की स्थापना करे जिसमें सभी चुनाव कर्मी महिलायें हो और ये बूथ शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत हो।
समीक्षा बैठक में आयुक्त बालेष्वर सिंह के अलावा उपायुक्त श्री अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के अन्य आलाधिकारी भी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment