Tuesday, 26 April 2016

दुमका, दिनांक 26 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 177 

10 मई को किया जाएगा विधवा पेंषन का भुगतान
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका जिले के अन्तर्गत विधवा पेंषन लाभ से अभी तक वंचित सभी विधवाओं से अपील की है कि अबतक जिनका नाम लाभुक सूची में किसी कारणवष नहीं जुट पाया है अंचल कार्यालय में जाकर अपना आवेदन, खाता संख्या एवं आधार नम्बर जमा कर दें। ताकि 10 मई को विधवाओं को दी जाने वाली पेंषन का लाभ उन्हें भी दिया जा सके। इस सम्बध में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने अंचलों में अधिकार षिविर लगाकर अधिकाधिक लागों तक इस योजना की जानकारी पहँुचाने का निदेष दिया है। उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को 5 मई तक अतिरिक्त लाभुकों का आवेदन स्वीकृति हेतु अनुषंसा के साथ जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका में भेजने का भी निदेष दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजनान्तर्गत 7000 एवं अनुसूचित जाति के विषेष अंगीभूत उपयोजनान्तर्गत 1000 अतिरिक्त विधवा लाभुकों को लाभ दिया जाएगा। विदित हो कि राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 11783 तथा अनुसूचित जाति के विषेष अंगीभूत उपयोजनान्तर्गत कुल 1056 का लक्ष्य पूर्व से ही था। बढ़े हुए लक्ष्य के अनुरुप अब इस योजना के अन्तर्गत जनजातियों के लिए कुल 11783़7000 त्र 18783 तथा अनुसूचित जाति के लिए कुल 1056़1000 त्र 2056 रखा गया है।


No comments:

Post a Comment