Wednesday 13 April 2016

दुमका, दिनांक 13/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 156 

खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बर्दाषत नहीं
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 16 अप्रैल 2016 को खाद्यान्न दिवस निर्धारित है। 16 अप्रैल को दुमका शहरी अधिसूचित क्षेत्र जरमंुडी सहित सभी 10 प्रखंडों में अंत्योदय तथा गृहस्थ योजना के लक्षित परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। वितरण पूर्णतः और पारदर्षी हो इसके लिये 29 पर्यवेक्षक पदाधिकारी लगाये गये हैं। सभी पदाधिकारी क्षेत्र के कम से कम 8 पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न, चीनी, नमक, किरासन तेल के वितरण - माप तौल आदि की निगरानी करेंगे। दिनांक 25 अप्रैल को यह कार्य पूर्णतः सुनिष्चित हो जायेगा। 16 अप्रैल को किसी कारणवष कोई परिवार खाद्यान्न नहीं उठा पाता है तो उसे चिन्हित करते हुए 25 अप्रैल तक अवष्य वितरित कराना सुनिष्चित करेंगे। कुल 240617 परिवार इससे निर्धारित लाभान्वित होंगे।

No comments:

Post a Comment