Saturday, 23 April 2016

दुमका, दिनांक 23/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 168 


24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2016 के सफल आयोजन हेतु साइंस फाॅर सोसाइटी, दुमका द्वारा क्लस्टर - 2 के अन्तर्गत आने वाले 12 जिलों के मास्टर रिसोर्स व्यक्तियों का एक दिवसीय दिषा निर्देषन -सह- उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन सूचना भवन दुमका मंे डाॅ0 के.के. शर्मा, अध्यक्ष साइंस फाॅर सोसाइटी झारखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.एन.ठाकुर क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक संताल पगरना प्रमंडल, दुमका ने अपने संबोधन में कहा कि षिक्षक अपने दायित्व को बोझ नहीं समझें बल्कि सेवा भाव से वर्ग कार्य करें। 
विषिष्ट अतिथि अजय नाथ झा, उप निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संताल परगना प्रमंडल, दुमका ने उपस्थित षिक्षकों को कहा कि जब वे वर्ग में जाये ंतो पूरी तरह से तैयार हो कर जायें एवं 40 मिनट इस प्रकार बच्चों के बीच व्यतीत करें कि वो पल बच्चों के लिए अविस्मरणीय पल साबित हो। 
सम्मानित अतिथि श्री दिवाकर महतो ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों के लिए कई वर्षों से आयोजित होता है। इसके विषय सामाजिक समस्याओं से संबंधित रहते हैं। इसलिए इन विषयों पर छात्र एक से एक परियोजना बना सकते हैं। 
डाॅ0 के.के.शर्मा राज्य समन्वयक साइंस फाॅर सोसाईटी ने इस वर्ष के मुख्य विषय - ’’विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं नवाचार-सतत विकास के लिए’’ पर विस्तृत प्रकाष डाला। 
अन्य वक्ताओं में डी.एन.एस आनन्द महासचिव साइंस फाॅर सोसाईटी ने सांगठनिक मुद्दों पर प्रकाष डाला एवं सोसाइटी के सफलतापूर्वक संचालन की व्यवस्था करने का प्रयास करने पर बल दिया। 
एन.के. मंडल अध्यक्ष साइंस फाॅर सोसाइटी, दुमका ने विद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रयोगषाला कार्य को बेहतर करने का सुझाव दिया क्योकि बच्चे कर के सीखने में ज्यादा रूचि लेते हैं। 
स्वागत भाषण डाॅ0 शंकर पंजियारा सचिव साइंस फाॅर सोसाइटी, दुमका ने किया। सोसाईटी के सदस्य प्रो0 रामानन्द सिंह, देवघर ने किया कि बच्चों को आसन सामाजिक समस्या यथा जल समस्या, आपदा प्रबंधन, कृषि आदि पर परियोजना बनाने में सहयोग करना चाहिए। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में षिवाकांत त्रिपाठी, कामाख्या नारायण सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, षिषिर कुमार घोष जिला समन्वयक द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में संताल षिषिर कुमार घोष जिला समन्वयक द्वारा किया गया। 
कार्यषाला में संताल परगना प्रमंडल सहित गिरीडीह, धनबाद जिले से कुल 45 प्रतिभागी मौजूद थे।






No comments:

Post a Comment