Monday 11 April 2016

दुमका, दिनांक 10/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 147
सभी प्याऊ दुरुस्त कर सक्रिय रखें।
- राहुल कुमार सिंहा, उपयुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज भीषण गरमी और पेयजल की समीक्षा करते हुये नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता के दोनों कार्यपालक अभियंता तथा वासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी प्याऊ तत्काल दुरुस्त करे तथा उसमें पेयजल सुनिष्चित किया जाय।
उपायुक्त ने नगर के लोगों से यह अपील किया कि बढ़ते तापमान और तपती गर्मी में राहगीरों के लिये अपने संसाधनों से भी पेयजल उपलब्ध कर बेहत्तर उदाहरण प्रस्तुत करें। कोई प्यासा ना रह जाय। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अपने-अपने प्रखंडों में राहगीरों के लिये प्याऊ सुनिष्चित करने को कहा।
तपती हुई गर्मी से हम मिलकर जूझेंगे। उपायुक्त ने कहा कि लोग अपने घरों से आवष्यक हो तभी धूप में निकलें धूप मे निकलने पर चेहरा ढकें तथा खाली पेट ना निकलें पूरा एहतियास बरतें।
उपायुक्त ने कहा कि अत्यधिक गर्मी पर कम दबाव होने पर स्थानीय डिस्टरबेंस से तेज आंधी और बारिष हो सकती है ऐसे में पेड़ के निकट ना रुकें तथा सावधानी बरतें।

No comments:

Post a Comment