दुमका, दिनांक 02/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 134
चापकलों की हो रही है मरम्मति
मलुटी में खराब चापाकल ठीक हुआ
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल -1 द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार दुमका जिले के 4 प्रखंडों क्रमषः षिकारीपाड़ा, रानेष्वर, गोपीकान्दर एवं काठीकुण्ड प्रखंड में दिनांक 31.03.2016 को विभाग द्वारा कुल 14 नलकूपों का मरम्मति कार्य सम्पन्न कर पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित की गई। उसी प्रकार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल -2 द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार दुमका जिले के छः प्रखंडों क्रमषः दुमका, मसलिया, जामा, रामगढ़, जरमुण्डी एवं सरैयाहाट प्रखंडों में दिनांक 31.03.2016 को विभाग द्वारा कुल 42 नलकूपों को मरम्मति कार्य सम्पन्न कर पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित की गई।
ज्ञातव्य हो कि बढ़ती गर्मी में आमजनों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अपने स्तर से खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने के साथ साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से विभिन्न कलादलों के माध्यम से आम जनों को चापाकलों की सामान्य मरम्मति से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।
No comments:
Post a Comment