Saturday 23 April 2016

दुमका, दिनांक 23 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 169 

प्रचण्ड गर्मी से बचे और बंूद-बंूद जल बचाए...
-बालेष्वर सिंह, आयुक्त
संताल परगना प्रमंडल, दुमका

संथाल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने आज पूरे प्रमंडल की जनता से यह अपील किया कि प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए बेवजह कड़ी धूप में न निकलें। निकलना आवष्यक हो तो चेहरा व सिर पूरी तरह ढकंे। खूब पानी पीये तथा खाली पेट न रहे। गर्मी के कारण जल स्त्रोत भी सिकुड़ते जा रहे है। अतः कम से कम पानी का उपयोग स्नान, साफ सफाई आदि में करंे। पानी का अधिकतम उपयोग पीने के लिये करें। बच्चों वृद्धों व पशुओं को भी पेयजल उपलब्ध हो इसका ध्यान रखें।
आयुक्त ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी, ए.एन.एम आदि पारा मेडिकल स्टाफ को अलार्म स्थिति को समझते हुए अपने-अपने कर्तव्यों पर डटे रहने का निर्देष दिया। आयुक्त ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को चापाकल मरम्मती पर विषेष ध्यान दें तथा पूर्ण प्रतिबद्धता रखें।
आयुक्त ने कहा की जल संकट प्रकृति से नही वरण हम मनुष्यों के द्वारा प्रकृति के संसाधनों के अंधाधुन्ध प्रयोग के कारण हुआ है। इसलिए हम यह संकल्प लें कि इस वर्ष वर्षा का एक भी बंूद बर्बाद न हो। उसे हम अपने खेतों और गाँवों में ही रोके। शहरी क्षेत्र में भी जल छाजन प्रत्येक घर में अनिवार्य रुप से हो।


No comments:

Post a Comment